छत्तीसगढ़ प्रदेश आरचरी एसोसियेशन पत्र दिया माननीय श्री मनसुख मंडाविया जी, केन्द्रीय खेल मंत्री,भारत सरकार,नई दिल्ली
Chhattisgarh State Archery Association gave letter to Honorable Shri Mansukh Mandaviya, Union Sports Minister, Government of India, New Delhi.
The Narad News 24,,,, रायपुर के छत्तीसगढ़ प्रदेश आरचरी एसोसियेशन मिलकर पत्र दिया माननीय श्री मनसुख मंडाविया जी, केन्द्रीय खेल मंत्री,भारत सरकार,नई दिल्ली
विषय :- छत्तीसगढ़ में भारतीय खेल प्राधिकरण पूर्ण कार्यालय खोलने हेतु या असिस्टेंट डायरेक्टर की नियुक्ति हेतु ।
विषयांतर्गत लेख है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ को भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्णकालिक कार्यालय नहीं खुला है, जबकि राज्य स्थापना हुए 24 वर्ष होने जा रहा है, वर्तमान में हम मध्यप्रदेश के अधीन है, देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां पूर्णकालिक कार्यालय (SAI) न हो।
अतः महोदय से निवेदन है कि भारत सरकार के खेल मंत्री से और भारतीय खेल प्राधिकरण को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में पूर्ण कालिक कार्यालय खोलने की मांग की जावे, जिससे आने वाले समय में खेलों को बढ़ावा मिल सके।
कैलाश मुरारका
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश आरचरी एसो.