BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाकृषिघोषणा पत्रछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधरना प्रदर्शन कर्मचारी संघरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागव्यापारशिक्षा

छत्तीसगढ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन माना तूता में 

Chhattisgarh Daily Wage Forest Employees Union announces indefinite strike protest against 6-point demands

The Narad News 24,,,,, रायपुर में छत्तीसगढ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन माना तूता में

(1) वन विभाग में विगत 10 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी / दैनिक श्रमिक/वाहन चालक कम्प्युटर आपरेटर/कार्यालय सहायक / डाटा एन्ट्री आपरेटर / मृत्य/तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक लोगों का नियमितीकरण किया जावें।

(2) वन विभाग में विगत 02 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी / दैनिक श्रमिक/वाहन चालक कम्प्युटर आपरेटर / कार्यालय सहायक / डाटा एन्ट्री आपरेटर/भृत्य/तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक लोंगों को स्थायीकर्मी बनाकर स्थायीकरण किया जायें।

(3) वन विभाग/छ.ग. राज्य लघु वनोपज /छ.ग. राज्य वन विकास निगम / छ.ग. वनौषधी पादप बॉर्ड/कैम्पा में कार्य करने वालें दैनिक वेतन भोगी / दैनिक श्रमिक/ वाहन चालक कम्प्युटर आपरेटर / कार्यालय सहायक / डाटा एन्ट्री आपरेटर/भृत्य/तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक लोंगों के लिए कार्यभारित आकस्मिकता निधि सेवा नियम लागु किया जावें।

(4) वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी / दैनिक श्रमिक / वाहन चालक कम्प्युटर आपरेटर/कार्यालय सहायक / डाटा एन्टी आपरेटर/भृत्य/तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक लोंगों का जब तक नियमितीकरण नहीं हों जाता है तब तक वन विभाग में तृतिय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के सीधी भर्ती पर तत्काल रोक लगाया जावें और उक्त रिक्त पदों में दैनिक वेतन भोगी लोंगों कों समायोजन किया जावें।

(5) दैनिक वेतन भोगी / दैनिक श्रमिक/कार्यालय सहायक / वाहन चालक /डाटा एन्टी आपरेटर / कम्प्युटर आपरेटर लोंगों कॉ विगत 04-05 माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है एवं डिपों में कार्यरत श्रमिकों कों विगत 08 से 09 माह का वेतन भुगतान नही किया गया उनके लिए स्वीकृति प्रदान कर तत्काल भुगतान किया जावें।

(6) वित्त विभाग में स्पष्ट रुप से निर्देश जारी किया है कि श्रमायुक्त दर पर वेतन पानें वालें उच्च कुशल कुशल, अर्धकुशल अकुशल श्रमिकों कों 4000 रुपया श्रम सम्मन राशि दिया जाना है किन्तु वन विभाग/छ.ग. राज्य लघु वनोपज/छ.ग. विकास निगम छ.ग. वनौषधी पादप बॉर्ड/कैम्पा में યુ राज्य वन श्रमायुक्त दर पर कार्यरत अधिक्तर दैनिक वेतन भोगी / दैनिक श्रमिक/कार्यालय सहायक / वाहन चालक / कम्प्युटर आपरेटर लोंगों को 4000 रुपया श्रम सम्मान राशि नही दिया जा रहा है जिसें तत्काल भुगतान किया जावें।

(7) डिपों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी / श्रमिकों कों 24 घंटा ड्युटी करनें हेतू निर्देशित किया जा रहा है एक श्रमिक से 24 घंटा कार्य लिया जा रहा है जों श्रम अधिनियम के विपरीत है, एक डिपों में 02 श्रमिकों की स्वीकृति दिया जावें।

 

(8) वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी / दैनिक श्रमिक/कार्यालय सहायक / वाहन चालक / कम्प्युटर आपरेटर कों समान

कार्य समान वेतन भुगतान किया जावें। जब केवल रायपुर स्थिति कार्यलय में प्रोग्रामर कों 42,543 रुपया, सहायक प्रोग्रामर कों 30,452 रुपया, डाटा एन्टी आपरेटर कों 21,255 रुपया, कम्प्युटर आपरेटर कों 21,255 रुपया भुगतान हों रहा है तों छत्तीसगढ़ के समस्त वन मंडलों में कार्य करनें वालें डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं कम्प्युटर आपरेटर लोंगों कों भी एक समान 21,255 वेतन भुगतान किया जावें।

(9) महासमुंद वन मंडल में 178 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी / दैनिक श्रमिकों की स्वीकृति की आवश्यकता है जिसमें आपके ● द्वारा केवल 96 लोंगों के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया है, अभी भी 82 लोंग प्रभावित हों रहे है, महासमुंद वन मंडल में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं श्रमिकों के लिए 178 पद स्वीकृत करनें का कष्ट करेंगें।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button