सीजीपीएससी प्री मॉडल टेस्ट
हमारी संस्था "युवा" द्वारा आयोजित सभी ऑनलाइन मॉडल टेस्ट पूर्णतः निःशुल्क

सीजीपीएससी प्री मॉडल टेस्ट
The narad news 24,,,,, रायपुर पिछले दिनों भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था (Indian Polity) विषय पर मॉडल टेस्ट के अपार सफलता के बाद हमारी संस्था युवा, दिनाँक 25.11.2023 (शनिवार), 26.11.2023 (रविवार) और 27.11.2023 (गुरू नानक जयंती) को पुनः तीन अलग अलग विषयों पर मॉडल टेस्ट का आयोजन कर रही है।
*हमारी संस्था “युवा” द्वारा आयोजित सभी ऑनलाइन मॉडल टेस्ट पूर्णतः निःशुल्क हैं।*
इसी कड़ी में कल दिनाँक 25.11.2023 (शनिवार) को प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक “भारतीय इतिहास (Indian History)” विषय पर ऑनलाइन मॉडल टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।
ऑनलाइन मॉडल टेस्ट को दिलाने के इच्छुक छात्र नियत समय पर निम्न लिंक पर क्लिक कर परीक्षा दिला सकतें हैं 👇🏾
https://bit.ly/yuva_exam_link
इस परीक्षा का परिणाम हमारे व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पेज @ Yuva Raipur, टेलीग्राम चैनल पर परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद ही उपलब्ध हो जायेगा।
इस मॉडल टेस्ट को छात्र अपने घर बैठे ही दिला सकतें हैं।
कृपया जरूरतमंद छात्रों तक इस संदेश को पहुंचाने में हमारी मदद करें। 🙏🏾