BREKING NEWSआबकारी विभागक्राइमछत्तीसगढ़पुलिस प्रशासनलाइफस्टाइलस्वास्थ विभागहादसा

पैरावट में मिली जली हुई लाश,महिला और बच्चे की

Burnt bodies of woman and child found in Paravat

 

 

The narad news 24,,,रायगढ़। जिले के एक गांव में एक महिला और बच्चे की जली हुई लाश मिली है. मेन रोड से लगे खेत में रखे पैरा में महिला और बच्चे को जलते देख लोगों की भारी भीड़ लग गई. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर पुलिस अपनी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

घटना शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेतनागर ग्राम की फिलहाल अभी महिला और बच्चे की पहचान नहीं हुई है. लोगों का कहना है कि कुछ लोग कार में आए और बॉडी जला कर चले गए. दोनों का शरीर इस तरह से जल चुकी है कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है.

रायगढ ब्रेकिंग्

 

रायगढ से लगे ग्राम नेतनागर गांव में एक महिला और एक बच्चे की मिली अर्धजली लाश,

 

ग्रामीणों के अनुसार बाहर से गाड़ी में लाकर दोनो को पैरा के ढेर में जला दिया गया,

 

ग्रामीणों को देखकर मौके से गाड़ी लेकर आए युवक मौके से हुए फरार,

 

जूटमिल थाना पुलिस मौके पर मौजूद जांच में जुटी,

 

2 लाशों की शिनाख्त अभी नही हो पाई है,

 

इस मामले में एसएसपी सदानंद कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. महिला और बच्चे की कहीं और हत्या कर यहां पर लाशों को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है. पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. इसके लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है. लाशों के पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल लाश की शिनाख्ती नहीं हो पाई है. इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button