Breking news,,लगातार प्रदेश में कवर्धा, रायपुर, आरंग सहित गौमाता की तस्करी बढ़ रही है एवं गौमाता के शव बरामद हो रहे हैं,, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
अगर जल्द से जल्द गौवंश की रक्षा के लिए कोई ठोस कानून नहीं बनाया गया तो कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ बन्द के साथ सड़कों पर उतरेगी - विकास उपाध्याय
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के थाना पलारी के कोसमंदी और गातापारा गाँव के बीच सड़क पर 22 गौवंश के शव बरामद हुए
The Narad News 24,,,,,,,रायपुर (छत्तीसगढ़)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव, पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के पश्चात् से अभी तक गौवंश की रक्षा पर सिर्फ सवाल ही खड़े हो रहे हैं, भाजपा सरकार द्वारा गौवंश की रक्षा के लिए कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाये गए हैं। उन्होंने बताया कि पुनः छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के थाना पलारी के कोसमंदी और गातापारा गाँव के बीच सड़क पर 22 गौवंश की मौत हो जाती है और प्रदेश की भाजपा सरकार के ऊपर जूँ तक नहीं रेंगती।
उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में गौ माता की रक्षा के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में गौठान का निर्माण किया, जहाँ पर गौ माता की आहार से लेकर ईलाज तक की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती थीं, वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब-जब बनती है गौ माता की तस्करी बढ़ जाती है और गौवंश की सुरक्षा न कर पाने से उनकी बेवजह सड़क हादसे में मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि बहुत ही दुःख का विषय है कि ऐसी संवेदनशील घटना के हो जाने के बाद भी सत्ताधारी पक्ष का एक भी जवाबदार आदमी व नेता न ही घटना स्थल पर पहुँचे और न ही कोई जवाब देने को तैयार हैं।
विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही गौ तस्करी शुरू हो गई है, साय सरकार के दबाव में पुलिस तस्करों को पकड़ना छोड़ गौ सेवकों पर कार्यवाही करने की धमकी देती है। लगातार प्रदेश में कवर्धा, रायपुर, आरंग सहित गौमाता की तस्करी बढ़ रही है एवं गौमाता के शव बरामद हो रहे हैं और सड़कों पर दुर्घटना में घायल हो रहे हैं। गौमाताओं के ईलाज के लिए भी किसी भी प्रकार की छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा व्यवस्था नहीं की गई है। अगर जल्द से जल्द इस पर कोई ठोस कानून नहीं बनाया गया तो कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ बन्द के साथ सड़कों पर उतरेगी।