BJPBJP CGBREKING NEWSRIAPURRIAPUR BREKING NEWSआबकारी विभागघोषणा पत्रछत्तीसगढ़राजनीति

3100 रुपये में धान खरीदेगी बीजेपी,  ‘मोदी की गारंटी भाजपा ने खोला घोषणाओं का पिटारा

BJP will buy paddy for Rs 3100, 'Modi's guarantee' BJP opened the box of announcements

, 3100 रुपये में धान खरीदेगी बीजेपी,  ‘मोदी की गारंटी भाजपा ने खोला घोषणाओं का पिटारा

The Narad News 24,,,,,,,,,रायपुर.  अमित शाह ने  भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ये घोषणा पत्र उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से जारी किया . इसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं को साधने की कोशिश की गई है. “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही संवारेगी” टैग लाइन के साथ ये घोषणा पत्र जारी किया गया है.

इस दौरान मंच पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, सांसद विजय बघेल मौजूद रहे. बता दें कि भाजपा ने 3 अगस्त को घोषणा पत्र समिति की शुरुआत की थी. इसके लिए करीब 2 लाख सुझाव भाजपा को मिले. वहीं वॉट्सएप, ईमेल के जरिये भी लोगों के सुझाव आए बीजेपी की मुख्य घोषणाएं

कृषि उन्नति योजना के तहत 3100 रुपए में धान खरीदी की जाएगी. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी होगी. जिसका एक मुश्त भुगतान किया जाएगा.

सालाना 12 हज़ार रुपये महीना हर विवाहित महिलाओं को दिया जाएगा.

एक लाख खाली पदों को दो साल के भीतर भरा जाएगा.

18 लाख आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जाएंगे.

तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपये प्रति मानक दर पर किया जायेगा. अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 45 सौ रुपये का बोनस देंगे.

[: चरण पादुका योजना दोबारा शुरू होगी.

भूमिहीन किसानों को दस हज़ार रुपये सालाना दिया जाएगा.

आयुष्मान भारत में प्रति परिवार का पांच लाख का बीमा.

पीएससी में पारदर्शिता लाई लाएगी.

भर्ती घोटाला करने वालों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

नया उद्योग डालने वाले युवाओं को पचास फ़ीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.

रायपुर में इनोवेशन का बड़ा केंद्र बनेगा. छह लाख रोजगार पैदा करेंगे.

पांच सौ रुपये में गैस सिलेण्डर दिया जाएगा.

घोटाल की जांच कराई जाएगी. नया जांच आयोग बनेगा, आपराधिक मामलों की भी जांच होगी.

घोटाल की जांच कराई जाएगी. नया जांच आयोग बनेगा, आपराधिक मामलों की भी जांच होगी.

सभी संभाग में सिम्स बनाकर रोजगार युक्त पढ़ाई-लिखाई और स्वाथ्य को ताकत देगी.

एकल खिड़की योजना बनाकर इन्वेस्टमेंट लाया जाएगा.

शक्तिपीठ परियोजना बनाई जाएगी. जिसमें पांच शक्तिपीठ को जोड़ा जाएगा.

राम लला दर्शन योजना लाई जाएगी.

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button