मेला स्थल पहुंच कर बेमेतरा विधायक ने गुरु का लिया आशीर्वाद, उपमुख्यमंत्री शर्मा व कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे
After reaching the fair venue, Bemetara MLA took blessings of Guru, Deputy Chief Minister and Cabinet Minister also arrived.
मेला स्थल पहुंच कर बेमेतरा विधायक ने गुरु का लिया आशीर्वाद, उपमुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे
The narad news 24,,,,,बेमेतरा, ग्राम लोलेसरा में आयोजित संत समागम मेला के तीसरे दिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल व बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने गुरु का प्रवचन सुना। बेमेतरा विधायक ने गुरु का आशीर्वाद लेने के साथ क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना किया। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने कहा कि ग्राम लोलेसरा में कबीरपंथियों का हर साल सबसे बड़ा आयोजन होता है।
मेले की उपलब्धि यह है कि यहां देश-विदेश से हजारों कबीरपंथी व संत पहुंचते हैं। स्थानीय कबीर पंथियों ने यहां की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को जीवित रखा है। जिसकी बदौलत यहां कबीरपंथियों के सबसे मेले का आयोजन होता है। मेला स्थल लोलेसरा विधानसभा के बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत आता है। मेला तीर्थ स्थल में सुविधाओं के विस्तार के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी।
ताकि आगामी सालों में मेला आने वाले कबीर पंथियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इस दौरान विजय सिंहा, राजेंद्र शर्मा, प्रवीण राजपूत, विकास तंबोली, प्रहलाद रजक, मोंटी साहू, परमेश्वर वर्मा, राकेश मोहन शर्मा, तुषार साहू, नारद साहू, धर्मेंद्र साहू, विनय साहू, परमेश्वर साहू, दीना साहू आदि उपस्थित थे।