BREKING NEWSCONGRESHCONGRESH CGRIAPURRIAPUR BREKING NEWSआबकारी विभागछत्तीसगढ़पार्षदपुलिस प्रशासनराजनीतिवोट

मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश  :  एजाज ढेबर को टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं में भारी रोष, 

Attempt to commit suicide by pouring kerosene oil: Huge anger among workers over Ajaz Dhebar not getting ticket

मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश  :  एजाज ढेबर को टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं में भारी रोष,

 

The narad news 24,,,,,,रायपुर।   बुधवार शाम कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 53 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. वहीं कई टिकट के दावेदारों की मंसूबे में पानी फिर गया है

. रायपुर महापौर एजाज ढ़ेबर ने भी रायपुर उत्तर और दक्षिण विधानसभा सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. जिसे लेकर उनके कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है.

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजधानी के सुभाष स्टेडियम में प्रदर्शन कर रहे हैं और मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालकर आत्मदाह करने की कोशिश भी  किये जिसे पुलिस द्वारा रोका गया

जिसमें कई नेताओं की टिकट काट दी गई है. वहीं   रायपुर दक्षिण से महंत रामसंमुद दास को प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके बाद से ही महापौर एजाज ढेबर युवा मोर्चा में नाराजगी का माहौल बना  है

. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कार्यकर्ता सालों से विधानसभा चुनाव को लेकर अपने स्तर तैयारी कर रहे थे. तो उनकी नाराजगी जाहिर है. वहीं उन्होंने कहा कि  ने जिनको भी टिकट दिया है वह बहुत अच्छे है और जनता के बीच उनकी पकड़ अच्छी है इसलिए उनकी जीत निश्चित है.

 

रायपुर के उत्तर विधानसभा सीट का टिकट फाइनल नहीं हुआ है . जिसे लेकर महापौर ढेबर    टिकट मिलने की उम्मीद बनाए  हैं.

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button