IED नक्सलियोंRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकरणी सेना अध्यक्ष तोमर सिंगकवि काव्यकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेश विदेशपत्रकारबधाई शुभकामनाएंरामविचार नेताम कृषि मंत्रीरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड के सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों प्रदान किया नियुक्ति पत्र

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 30 पदों के लिए ली गई थी परीक्षा

 

 

The Narad news 24,,,,,रायपुर, 19 दिसम्बर 2024/कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राम विचार नेताम ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड के अंतर्गत सहायक संचालक के 2 तथा सचिव वरिष्ठ के 10 पदों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड के अध्यक्ष, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव, विशेष सचिव एवं प्रबंध संचालक, मंडी बोर्ड उपस्थित थे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड के अंतर्गत सहायक संचालक के 2 तथा सचिव वरिष्ठ के 10 पद और सचिव कनिष्ठ के 18 पदों के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सीधी भर्ती के लिए 25 फरवरी 2024 को परीक्षा ली गई थी। व्यावसायिक परीक्षा मंडल चयन उपरांत आज मंडी बोर्ड कार्यालय द्वारा सहायक संचालक के 2 और सचिव वरिष्ठ के 10 पदों में नियुक्ति के लिए आज 19 दिसम्बर को कार्यालयीन आदेश जारी कर दिए गए है।

व्यापम द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंको के कुल योग के मेरिट कम के आधार पर एवं आवेदकों द्वारा भरे गये अग्रमान्यता के अनुसार पदवार, वर्गवार पदों पर चयन सूची 16 दिसम्बर को जारी की गई थी। इसके उपरांत मंडी बोर्ड द्वारा कार्यालयीन आदेश 19 दिसम्बर 2024 को जारी किया गया।

 

जिन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया उनमें क्रमशः सहायक संचालक के पद हेतु श्री सतीश कुमार साहू, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड संभागीय कार्यालय अंबिकापुर औरं श्री रविकांत जयसिंधु छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड संभागीय कार्यालय जगदलपुर है।

इसी प्रकार सचिव वरिष्ठ के पद हेतु कुमारी निक्की चौबे कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर जिला-बिलासपुर, श्री आशीष दुबे कृषि उपज मंडी समिति जयरामनगर जिला-बिलासपुर, शेख अब्दुल रहमान, कृषि उपज मंडी समिति भटगांव जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़, श्री अनिरूद्ध सिंह कृषि उपज मंडी समिति रायगढ़ जिला-रायगढ़, श्री प्रशांत कुमार कृषि उपज मंडी समिति खरसिया जिला-रायगढ़, श्री राहुल कुमार साहू कृषि उपज मंडी समिति कटघोरा जिला-कोरबा, श्री सत्य प्रकाश, कृषि उपज मंडी समिति खैरागढ़ जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, श्री रिकेश कुमार नरेटी, कृषि उपज मंडी समिति नगरी जिला-धमतरी, कुमारी मोनिका उरांव, कृषि उपज मंडी समिति अकलतरा जिला-जांजगीर-चांपा, कुमारी दिव्या कृषि उपज मंडी समिति नेवरा जिला-रायपुर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button