नया सवेरा फाउंडेशन संस्था के द्वारा कल भाटागांव स्थित स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सभी बच्चों को यातायात दुर्घटना से बचने, हेलमेट पहनने और नियम का पालन करने की जिम्मेदारी सिखाई गई।

The Narad News 24,,,,, रायपुर में नया सवेरा फाउंडेशन संस्था के द्वारा कल भाटागांव स्थित स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सभी बच्चों को यातायात दुर्घटना से बचने, हेलमेट पहनने और नियम का पालन करने की जिम्मेदारी सिखाई गई।
इस कार्यक्रम में रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला जी, उपपुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर जी, ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक टी. के भोई जी, ट्रैफिक पुलिस स्टाफ, दुर्गा महाविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती सुनीता चंसोरिया जी, शारदा स्कूल की प्राचार्या श्रीमती ललिता साहू जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ASP प्रशांत शुक्ला जी के द्वारा बच्चों को यातायात नियम गाना सुनाकर समझाया गया।
यातायात से दुर्घटना ग्रसित व्यक्तियों की मदद करने हेतु प्रेरित किया गया।
यातायात सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में बच्चों के बीच चित्र कला प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें बच्चों ने चित्र के माध्यम से ट्रैफिक नियम, जेबरा क्रॉसिंग, हेलमेट पहनना, ड्राइव करते समय मोबाइल उपयोग नहीं करना चाहिए को अच्छे से दर्शाया।
बाद में बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान चयन कर मेडल और पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में नया सवेरा की अध्यक्ष नैना श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, सचिव अमृता दीक्षित व उपसचिव पवन अग्रवाल उपस्थित रहे।