90 विधानसभाओं में 30 नवंबर तक सभी श्रेणियों के कुल 103566 डाक मतपत्र प्राप्त
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्रों में मतगणना हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने दिए निर्देश
The narad news 24,,,,रायपुर 1 दिसंबर 2023/छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 30 नवम्बर 2023 तक राज्य में 90 विधानसभाओं में अब तक सभी श्रेणियों के कुल 1,03,566 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। इसमें सेवा मतदाताओं के ईटीपीबी , निर्वाचन ड्यूटी कर्मचारियों के सुविधा केन्द्रों से प्राप्त डाक मतपत्र और अनुपस्थित श्रेणी के 80+, दिव्यांग एवं अनिवार्य सेवा मतदाताओं के प्राप्त डाक मतपत्र सभी शामिल है।
[ रायपुर: *मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्रों में मतगणना हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने दिए निर्देश*
रायपुर 1 दिसंबर/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना दिवस में मतगणना केंद्रों में मतगणना हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं / मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल मे कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रदाय किये गये ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लायी गई है, प्लास्टिक पेन / पेंसिल ले जाने की अनुमति है।
मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था हेतु नियुक्त व्यवस्थापक द्वारा भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदाय किया जायेगा।
मतगणना हॉल में मोबाईल फोन,
आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच
कैमरा, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, बीडी, सिगरेट, गुटका प्रतिबंधित है।