BREKING NEWSRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाक्राइमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपुलिस प्रशासनरायपुर पुलिस

थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 02 अंतर्राज्यीय सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार

थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पारस नगर स्थित ओव्हरब्रीज पास आरोपी सोनू उर्फ संजय सूर्यवंशी राजपूत को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस के साथ पकड़ा गया था रंगे हाथ

 

 

The Narad News 24,,,,,रायपुर पुलिस

दिनांक 24.05.25 थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 02 अंतर्राज्यीय सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार दिनांक 19.05.25 को थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पारस नगर स्थित ओव्हरब्रीज पास आरोपी सोनू उर्फ संजय सूर्यवंशी राजपूत को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस के साथ पकड़ा गया था रंगे हाथ।*

* आरोपी सोनू उर्फ संजय सूर्यवंशी राजपूत द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को उडीसा से लाकर खपाया जा रहा था रायपुर में।*

 

* बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर प्रकरण में अन्य 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।*

 

* प्रकरण में संलिप्त 02 आरोपी है उडीसा के निवासी।*

 

* आरोपी पूर्ण चंद्र साहू है केसिंगा स्थित कृष्णा मेडिकल दुकान का संचालक।*

* तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 1952 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस एवं 02 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।*

 

* जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 52,000/- रूपये।*

 

* आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 101/25 धारा 22(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*

 

विवरण – दिनांक 19.05.25 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पारस नगर स्थित ओव्हरब्रीज के पास आरोपी सोनू उर्फ संजय सूर्यवंशी राजपूत पिता कैलाश सिंह उम्र 32 वर्ष पता साधु गैस एजेंसी साई मंदिर के पास दीपक कालोनी न्यु राजेन्द्र नगर थाना राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 152 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस कीमती लगभग 2,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 101/25 धारा 22(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।

गिरफ्तार आरोपी से फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस को कालाहांडी उड़ीसा निवासी वासुदेव पांडे से लाना बताये जाने पर टीम के सदस्यों द्वारा उडीसा रवाना होकर आरोपी वासुदेव पांडे की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में वासुदेव पांडे द्वारा उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को केसिंगा उडीसा निवासी कृष्णा मेडिकल दुकान के संचालक पूर्ण चंद्र साहू से लाना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा पूर्ण चंद्र साहू को पकड़कर उससे उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तोवज प्रस्तुत न कर टेबलेट को अवैध रूप से बिक्री करना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों के कब्जे से 1800 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस तथा प्रकरण से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया।

 

इस प्रकार प्रकरण में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1952 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस एवं 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 52,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

 

*गिरफ्तार आरोपी -*

 

*01. सोनू उर्फ संजय सूर्यवंशी राजपूत पिता कैलाश सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी साधु गैस एजेंसी सांई मंदिर के पास दीपक कालोनी न्यु राजेन्द्र नगर थाना राजेन्द्र नगर रायपुर।*

*02. वासुदेव पांडे पिता सुदाम पांडे उम्र 19 वर्ष निवासी केसिंगा थाना केसिंगा जिला कालाहांडी उड़ीसा।*

 

*03. पूर्ण चंद्र साहू पिता रघुराज साहू उम्र 44 वर्ष निवासी केसिंगा थाना केसिंगा जिला कालाहांडी उड़ीसा।*

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button