दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर, एक की हुई मौत , 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल नेशनल हाईवे 30 पर हुआ
जगदलपुर
दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर, एक की हुई मौत , 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल नेशनल हाईवे 30 पर हुआ
The narad news 24,,,,,जगदलपुर | नेशनल हाईवे 30 पर दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं. घोयलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामला बस्तर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर से एक ट्रक कबाड़ का सामान लेकर रायपुर की तरफ जा रहा था, तो वहीं अपोजिट से दूसरा ट्रक जगदलपुर की तरफ आ रहा था. घना कोहरा होने की वजह से बस्तर में नेशनल हाईवे- 30 के किनारे स्थित कोसा सेंटर के पास दोनों ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.
हादसा इतना जबरदस्त था कि इनमें से एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक का शव लंबे समय तक गाडी में फंसा रहा। गाड़ी के हिस्से को गैस कटर से काटकर शव को निकाला जा सका. फिलहाल मृतक और घायलों के नामों की जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.