BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा आयोजित करने के सम्बन्ध मे वित्त सचिव से मिला लिपिक संघ का प्रतिनिधि मंडल 

A delegation of Clerical Clerks Association met the Finance Secretary regarding conducting the Subordinate Accounts Service Examination.

 

The Narad News 24,,,,,, रायपुर में आज दिनॉंक 05.08.2024 को छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 079/2001 द्वारा माननीय श्री ओ. पी. चौधरी वित्त मंत्री छ.ग.शासन रायपुर एवं सचिव वित्त छ.ग.शासन, वित्त विभाग मंत्रालय रायपुर से छ.ग. अधीनस्थ लेखा सेवा विभागीय परीक्षा (लिपिक वर्गीय कर्म. हेतु) शीघ्र आयोजन कराने हेतु निवेदन किया गया है।

प्रदेश में मंत्रालय/संचालनालय/मैदानी स्तरीय कार्यालयों में कार्यरत् लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के लिये आयोजित होने वाली इस लेखा परीक्षा का आयोजन वर्ष 2016 के उपरांत संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर द्वारा नही किये जाने के कारण लिपिकों का प्रतिनिधित्व करते हुये संघ ने इस परीक्षा को पुनः आयोजित करने का अनुरोध माननीय वित्त मंत्री एवं सचिव वित्त से किया। संघ के प्रांताध्यक्ष श्री संजय सिंह एवं प्रांतीय प्रवक्ता श्री देवाशीष दास ने बताया कि संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर द्वारा विधानसभा के पटल में भी परीक्षा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने की जानकारी दी गई है जिससे मान. वित्त मंत्री जी को अवगत कराया। संघ के पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री जी एवं सचिव वित्त को अवगत कराया कि परीक्षा में विलंब होने के कारण जो लिपिक विगत कई वर्षो से अधीनस्थ लेखा सेवा विभागीय लेखा परीक्षा की निरंतर तैयारी कर रहे है, उनका मनोबल परीक्षा में विलंब होने के कारण कम होता जा रहा है जिससे वे स्वयं को पीडित महसूस कर रहे है।

संघ के पदाधिकारियों ने सचिव वित्त विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन रायपुर से 03 वर्ष की परीवीक्षा अवधि समाप्ति के पश्चात् वेतन निर्धारण के संबंध में आदेश जारी करने का सहानुभूति पूर्वक निवेदन भी है। छ.ग.शासन द्वारा जारी 70%, 80% एवं 90% स्टायपण्ड में कर्मचारियों/अधिकारियों को पहले ही आर्थिक क्षति होने की जानकरी से अवगत कराया है। परीवीक्षा समाप्ति के पश्चात् वेतन निर्धारण के संबंध में पूर्व प्रावधान अनुसार यथावत आदेश जारी नही किये जाने के कारण 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि समाप्त पश्चात् भी वेतन, न्यूनतम में निर्धारित किया जा रहा है। जिसके कारण कर्मचारियों को अत्यधिक आर्थिक हानि हो रही है।

माननीय वित्त मंत्री एवं सचिव वित्त से मुलाकात हेतु प्रतिनिधि मंडल में छ.ग.लिपिक वर्गीय शास. कर्मचारी संघ के प्रातांध्यक्ष श्री संजय सिंह, भोलाराम कीर, देवाशीष दास, अजय देशमुख, राजकुमार सौधिया, रफीक मोहम्मद, आशीष ठाकुर, मो. जहिद अहमद एवं इंद्रावती भवन के अनेक लिपिक समर्थन में उपस्थित थे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button