देश

7 मार्च से नई ट्रेन शुरू, गुजरात से जाएगी अरुणाचल तक, जानें शिवपुरी का फायदा

7 मार्च से नई ट्रेन शुरू, गुजरात से जाएगी अरुणाचल तक, जानें शिवपुरी का फायदा

शिवपुरी. होली के त्यौहार पर शिवपुरी को एक नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. इस ट्रेन से शिवपुरी के लोग देश के ठेठ पूर्वी और पश्चिमी कोनों तक की यात्रा कर पाएंगे. नई ट्रेन गुजरात के ओखा से शुरू होकर अरुणाचल प्रदेश के नाहर्लगुन तक जाएगी. इस दौरान यह ट्रेन 3364 किमी का सफर करीब ढाई दिन में पूरा करेगी.

जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य धैर्यवर्धन ने बताया कि रेल संख्या 09525 और 09526 ओखा-नाहर्लगुन एक्सप्रेस पाकिस्तान के समुद्री बॉर्डर, भगवान श्रीकृष्ण की पावन नगरी द्वारिकापुरी से हिमालयीन चीन बॉर्डर तक पर्यटन कराएगी. उन्होंने बताया कि शिवपुरी के तीर्थयात्री और पर्यटक रात्रि 2:00 बजे शिवपुरी से ट्रेन में चढ़कर दूसरे दिन अर्धरात्रि में 2:30 बजे द्वारिका पहुंचेंगे. इसी प्रकार द्वारिका से मंगलवार रात्रि 10:00 बजे चलकर यह ट्रेन 24 घंटे बाद रात्रि 10:00 बजे बुधवार को शिवपुरी में लौटेगीशिवपुरी से अरुणाचल प्रदेश जाने के लिए यात्रियों को बुधवार रात्रि 10:00 बजे ट्रेन मिलेगी जो शुक्रवार को प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में 4:00 बजे नाहर्लगुन अरुणाचल प्रदेश में उतार देगी. अरुणाचल प्रदेश के नाहर्लगुन से प्रातः काल 10:00 बजे शुक्रवार को यह ट्रेन चलकर रविवार को आधी रात के बाद लगभग 2:00 बजे सोमवार को शिवपुरी में आएगी.

मार्च के द्वितीय सप्ताह से शुरू हो रही यह रेलगाड़ी ओखा, द्वारिका, अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, प्रयागराज, वाराणसी होते हुए बिहार, पश्चिम बंगाल, असम होकर अरुणाचल प्रदेश पहुंचेगी. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस विशेष रेलगाड़ी में लगभग 10 एसी कोच एवं एक दर्जन स्लीपर श्रेणी के कोचेज रखे गए हैं.यह रेलगाड़ी 3364 किलोमीटर की यात्रा 65 घंटे में पूरी करेगी. इस दौरान 50 स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी. जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य धैर्यवर्धन ने इस ट्रेन को शुरू करने के लिए रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि गुना इटावा रेल लाइन में अपार संभावनाएं हैं इसलिए वे भी सदैव इस रेलवे ट्रैक के अधिकतम उपयोग के लिए निरंतर पत्राचार कर रहे हैं.

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button