44 साल की दहशत चंद सेकंड में खत्म प्रयागराज का जो इलाका अतीत के खौफ का कभी गढ़ रहा वही भाई के साथ पुलिस कस्टडी में दोनों मारे गए
अतीक अहमद के बेटे असद का गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर में मारा गया शनिवार को जनाजा उठा प्रयागराज की कब्रिस्तान में रिश्तेदार ही मात्र शामिल हो पाए अतीत और अशरफ दोनों प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में थे शनिवार की रात 10:00 बजे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज अतिरिक्त व्यवस्था दोनों को मेडिकल जांच के आदेश पर लाया गया था अतीत और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे लगभग 10:30 बजे तीन हमलावर मीडिया कर्मी के भेष में आए अतीत पर बंदूक तानी 1 सेकंड में भी कम समय पर दोनों जमीन पर गिर गए 20 सेकंड में ही दोनों की मौत हो गई पुलिस एक भी गोली नहीं चला पाए हत्यारे तब तक गोली जागते रहे जब तक पिस्टल खाली नहीं हो गई फिर भागे नहीं जय श्रीराम के नारे लगाए और सिलेंडर कर दिए हमलावरों के नाम लोकेश तिवारी सनी और अरुण बताया गया है जिसे हिरासत में ले लिया है एवं प्रयागराज के 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है