31 वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता (बालक- बालिका) 2024 व्यक्तिगत इवेंट में 3 स्वर्ण 3 कांस्य पदक जीतकर मणिपुर शीर्ष पर, छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिला फेंसर पदक बाउट में चूकीं
भारतीय तलवारबाज़ी संघ एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के संयुक्त आयोजन में 31 वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता (बालक- बालिका) 2024
The Narad news 24,,,,रायपुर। राजधानी रायपुर के अग्रसेन धाम एवं सालासर धाम में खेल एवं युवक कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन ,भारतीय तलवारबाज़ी संघ एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के संयुक्त आयोजन में 31 वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता (बालक- बालिका) 2024 की जा रही है आज प्रतियोगिता के तीसरे दिन व्यक्तिगत इवेंट के पदक विजेता खिलाडियों का पदक वितरण किया गया ,व्यक्तिगत मुकाबले महिला वर्ग एपी इवेंट में स्वर्ण पदक पूर्वषा चंडीगढ़ ने मुकाबले में अनुप्रिया हरियाणा 15 – 11 हारकर जीता ,कांस्य पदक शेजल गुलिया कर्नाटक ,प्राची लोहान हरियाणा के नाम रहा। फॉयल इवेंट पुरुष वर्ग में फ़ाइनल मुकाबला कोंसम डैनी सिंह मणिपुर ने गजेंद्र चौधरी राजस्थान को 15 -14 से हराकर स्वर्ण पदक जीता कांस्य पदक तेजस पाटिल महाराष्ट्र एवं हेमश सनाशम मणिपुर के नाम रहा।
महिला वर्ग के सेबर इवेंट के व्यक्तिगत मुकाबले में स्वर्ण पदक जम्मू कश्मीर की श्रेया गुप्ता ने ऋतू प्रजापति गुजरात को 15-03 से हराकर अपने नाम किया। कांस्य पदक आखिरी (हरियाणा )एवं एल आबिदेवी (मणिपुर) के नाम रहा।
पदक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री पी के सोनवानी ,मुख्य लेखा अधिकारी (छ ग हाऊसिंग बोर्ड),श्री संदीप साहू ,डिप्टी कमिश्नर (छ ग हाऊसिंग बोर्ड),श्रीमती नीतू मनवीर ,श्री पुरुषोत्तम साहू ,कार्यपालन अभियंता (छ ग हाऊसिंग बोर्ड),श्री नीतेश कश्यप, श्रीमती शकुंतला चौधरी ,श्री श्यामदास महंत , श्री ताराचंद सिन्हा ,श्री रुपेश कुमार साहू,(सहायक अभियंता), श्री राजकुमार परास्ते उपअभियंता ,श्री बशीर अहमद खान ,महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन ,श्री अजीत सिंह पटेल ,श्री कमल रूपरेला उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन,श्री अमित तिवारी सचिव बलौदाबाजार फेंसिंग एसोसिएशन, उपस्थित रहे।
दिनांक 03 जनवरी 2024 को फॉयल पुरुष टीम चैंपियनशिप के मुकाबले, सैबर महिला टीम चैंपियनशिप, एपी महिला टीम चैंपियनशिप के मुकाबले खेले जायेंगे।
कल के समापन एवं पुरुष्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री टंक राम वर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, विशेष अतिथि के रूप में श्री मोती लाल साहू, माननीय विधायक, रायपुर ग्रामीण, श्री पुरंदर मिश्रा, माननीय विधायक, रायपुर उत्तर, श्री खुशवंत साहेब (गुरु), माननीय विधायक आरंग, डॉ. वर्णिका शर्मा, मिलिट्री साइकोलॉजिस्ट एवं श्रीमती रजिया खान, कोषाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी रहेंगे।