RIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़राजनीति

वर्ल्ड इकानॉमी के सामने चुनौतियां जोखिम पर 20 देशों ने किया मंथन:जी-20; फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक खत्म

THE NARAD NEWS24……………………भारत की अध्यक्षता में नवा रायपुर में जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की अंतिम बैठक में मंगलवार को दुनियाभर की इकानॉमी के जोखिम और चुनौतियों पर मंथन हुआ। इस बात पर सहमति बनी कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अपडेट के आधार पर वैश्विक अर्थव्यवस्था को किस तरह मजबूती दी जा सकती है। बैठक में 20 देशों के 65 प्रतिनिधियों ने संतुलित और समावेशी विकास के ड्राफ्ट पर बात की।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस बात पर जोर दिया कि जी-20 का मंथन आम लोगों पर केंद्रित होना चाहिए तथा अब जनभागीदारी कार्यक्रमों पर जोर जरूरी है। इसमें आम जनता, छात्र और स्वसहायता समूहों के फायदे शामिल हैं। नवा रायपुर में दाे दिन चली इस इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना और ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व राजकोष की मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बैकेट ने किया।

बैठक में समूह के सदस्य देशों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बताया गया क इस साल समूह ने दो रिपोर्ट जारी की हैं। ये रिपाेर्ट खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा के आर्थिक प्रभाव तथा जलवायु परिवर्तन के कारण हुए आर्थिक जोखिम पर आधारित हैं। सदस्यों ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों से जुड़े व्यापक आर्थिक परिणामों का आंकलन करने के लिए विचार-विमर्श जारी रखना जरूरी है।

 

डिनर में छत्तीसगढ़ व्यंजन

फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप के प्रतिनिधियों ने मंगलवार काे नंदनवन का भ्रमण किया और खंडवा जलाशय में प्रवासी पक्षी भी देखे। इससे पहले, प्रतिनिधियों और आला अफसरों के लिए ‘रात्रि भोज पर संवाद’ का आयोजन किया गया। मेहमानों ने इस दाैरान छत्तीसगढ़ के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ लयया। इसके बाद छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button