छत्तीसगढ़

CG की 15 ट्रेनें फिर कैंसिल:25 और 26 अगस्त को नहीं चलेंगी गाड़ियां, नागपुर सेक्शन पर चलेगा काम

रेलवे ने एक सप्ताह में रद्द किया 50 से अधिक यात्री ट्रेनें।

THE NARAD NEWS24……………..रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 15 को फिर कैंसिल कर दिया है। इस बार बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 25 और 26 अगस्त को यात्री गाड़ियों को बंद करने का फैसला लिया गया है। पिछले एक सप्ताह के भीतर रेलवे ने त्यौहारी सीजन में 50 से अधिक ट्रेनों को बंद कर दिया है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

रेलवे प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर और डेलवलपमेंट के चलते हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रॉनिक और गोंदिया स्टेशन में इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा जो 25 अगस्त को सुबह 9 बजे से 26 अगस्त दोपहर 3 बजे तक 18 घंटे चलेगा, जिसके कारण कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

डेवलपमेंट और मेंटनेंस काम का बहाना
रेल प्रशासन छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को लगातार कैंसिल कर रहा है। पिछले सप्ताह 24 ट्रेनों को डेवलमेंट काम के चलते रद्द कर दिया था, जो अभी तक पटरी पर नहीं आ पाई है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के भुवनेश्वर-मंचेश्वर और संबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच काम के चलते 19 से 30 अगस्त तक गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। इसी बीच रक्षाबंधन का पर्व भी है। लिहाजा यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था की भी कोई जानकारी नहीं दी है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08704 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
26 अगस्त को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08767 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
26 अगस्त को इतवारी से चलने वाली 08768 इतवारी- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 अगस्त को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
25 अगस्त को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08834/08833 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
25 अगस्त को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
25 अगस्त को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
दो सितंबर तक रद्द हैं ये गाड़ियां

08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल
08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
08739 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
08701 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
07805 गोंदिया- कंटगी डेमू पैसेंजर स्पेशल
07806 कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल
07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल
08714 इतवारी- बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल
08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल
तीन सितंबर तक रद्द रहेंगी ट्रेनें

08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल
08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल
08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
08724 गोंदिया – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button