RIAPURRIAPUR BREKING NEWSखेल समाचारछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीबधाई शुभकामनाएंरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षा

10लाख की सहायता* कोर्सेवाडा जी द्वारा प्रदत 2 लाख रु इक्यूपमेंट के* लिय सहयोग ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर, ,,कैलाश मुरारका

Assistance of 10 lakhs* Rs. 2 lakhs given by Korsevada ji for equipment* Support for Summer Archery Training Camp,,, Kailash Murarka

 

The Narad News 24,,,,,, रायपुर में  – तीरंदाजी मैदान, बी एम वाय चरौदा, में आज दिनांक 1 जून से 10 जून 2025 तक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एवं डोम शेड निर्माण का भूमिपूजन आदरणीय माननीय श्रीमान मुख्य अतिथि डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, विधायक अहिवारा विधान सभा क्षेत्र के द्वारा किया गया, अपने उद्बोधन में कहा कि तीरंदाजी ओलंपिक गेम है, आकर मुझे बहुत खुशी हुई, उदघाटन के पहले ही 10लाख रु कि राशि स्वीकृत कर दिया हु और साथ में 2लाख का इक्यूपमेंट के लिय भी दे रहा हु, मै हमेश विकाश के मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहते है इस अवसर पर साथ में श्री *मान सतीश साहू* विधायक प्रतिनिधि अहिवारा,

श्री *डी विजय* यूनियन लीडर रेल्वे,

श्रीमा न *कैलाश मुरारका** उपाध्यक्ष भारतीय तीरंदाजी संघ, पार्षद *चंद्र प्रकाश पांडेय* , मंडल अध्यक्ष

*गौरी शंकर जी* , बीजेपी वरिष्ठ नेता *शशि कांत बघेल* ,प्रमुख रुप से उपस्थि रहे

एवं अन्य अतिथिगण, पालक, खिलाड़ी और कोच उपस्थित थे

तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने वाले मुख्य कोच के रूप में -:

कोचों के द्वारा तीरंदाजी के बच्चों को तीरंदाजी का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है,

जिससे कि यह बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने में सक्षम होंगे।

इस तीरंदाजी प्रशिक्षण में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पूर्ण रूप से रेलवे के संपूर्ण अधिकारीयो, कर्मचारीयो एवं पलकगण का संपूर्ण सहयोग निरंतर मिलते रहता है,

जिसके परिणाम स्वरुप आज तक इस तीरंदाजी मैदान से 50 से ज्यादा बच्चे राज्य स्तर पर अपना चरोदा दुर्ग जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं

एवं साथ ही 20 से ज्यादा बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर कर xचुके हैं

एवं दो बच्चे मोहित मस्तावर और पूर्व कुमार साहू एशिया कप के ट्रायल के प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हो चुके हैं

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button