रायपुर- रेलवे स्टेशन में पटरी पर इंटर कॉलिंग का काम करने के कारण तीसरे दिन भी ट्रेनें पर वहां पर करें ट्रेनों के घंटों देरी से आने के कारण यात्री प्रतिक्षालय तो फूल हो गए हैं प्लेटफार्म पर भी बैठने की जगह नहीं बच रही खचाखच भरे प्लेटफार्म पर यात्री को बस खड़े होने की जगह मिल पा रही है शनिवार की शाम से यह स्थिति हो गई थी फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर उसके आसपास खाली जगह में ही बैठ गए यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान यात्री टिकट भी कैंसिल करवा रहे हैं शनिवार तक साथ 7 हजार से ज्यादा टिकट कैंसिल करवाई जा चुकी हैं रेलवेज में अभी 10 मई तक काम चलेगा इसके रेलवे की ओर से ट्रेनों को रद्द करने की सूचना तो पहले से जारी कर दी गई है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानियां गाड़ियों के देरी से आने के कारण हो रही है ट्रेनें 4 से 5 घंटे तक देरी से आ रही है लेकिन यात्रियों को इसकी सूचना तुरंत नहीं मिल रही है स्टेशन पहुंचने के बाद एक 1 घंटे तक ट्रेनों का टाइमिंग बदला जा रहा है हर घंटे नया टाइम बताया जा रहा है इस वजह से यात्री घर भी नहीं जा पा रहे हैं प्लेटफार्म पर ही सही जानकारी कहीं से नहीं मिल रही है इस वजह से परेशान यात्री टिकट कैंसिल करवा रहे हैं रेलवे के अफसरों के अनुसार अभी तक करीब 7000 टिकट कैंसिल करवाई जा चुकी है 3 दिन ऐसे ही चलेगा सिस्टम 9 मई को एक भी नहीं आएंगी एक भी ट्रेन
The Narad News
भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम
Related Articles

शांति, संतुलन और संकल्प — यही है योग का सार।” अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्व विधायक एवं पूर्व एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय ने किया योगाभ्यास, कहा — योग को जीवन का हिस्सा बनाएं
June 22, 2025