रायपुर- रेलवे स्टेशन में पटरी पर इंटर कॉलिंग का काम करने के कारण तीसरे दिन भी ट्रेनें पर वहां पर करें ट्रेनों के घंटों देरी से आने के कारण यात्री प्रतिक्षालय तो फूल हो गए हैं प्लेटफार्म पर भी बैठने की जगह नहीं बच रही खचाखच भरे प्लेटफार्म पर यात्री को बस खड़े होने की जगह मिल पा रही है शनिवार की शाम से यह स्थिति हो गई थी फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर उसके आसपास खाली जगह में ही बैठ गए यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान यात्री टिकट भी कैंसिल करवा रहे हैं शनिवार तक साथ 7 हजार से ज्यादा टिकट कैंसिल करवाई जा चुकी हैं रेलवेज में अभी 10 मई तक काम चलेगा इसके रेलवे की ओर से ट्रेनों को रद्द करने की सूचना तो पहले से जारी कर दी गई है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानियां गाड़ियों के देरी से आने के कारण हो रही है ट्रेनें 4 से 5 घंटे तक देरी से आ रही है लेकिन यात्रियों को इसकी सूचना तुरंत नहीं मिल रही है स्टेशन पहुंचने के बाद एक 1 घंटे तक ट्रेनों का टाइमिंग बदला जा रहा है हर घंटे नया टाइम बताया जा रहा है इस वजह से यात्री घर भी नहीं जा पा रहे हैं प्लेटफार्म पर ही सही जानकारी कहीं से नहीं मिल रही है इस वजह से परेशान यात्री टिकट कैंसिल करवा रहे हैं रेलवे के अफसरों के अनुसार अभी तक करीब 7000 टिकट कैंसिल करवाई जा चुकी है 3 दिन ऐसे ही चलेगा सिस्टम 9 मई को एक भी नहीं आएंगी एक भी ट्रेन
Related Articles

वित्त मंत्री चौधरी की बजट प्रस्ताव पर राजस्व खेल मंत्री वर्मा के साथ मंत्री स्तरीय चर्चा
February 12, 2025

प्रदेश चुनाव के कारण हाई अलर्ट था, फिर भी डकैती हो गयी यह क्या हो रहा सरकार?*,,,कांग्रेस
February 11, 2025
Check Also
Close