मार्च पर हुई बारिश में असर खेतों में गेहूं खुला पड़ा हुआ धान भीगा सब्जियां सड़ने का खतरा
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉ जीके दास के अनुसार:
छत्तीसगढ़ में इस बारिश में रवि फसलों को नुकसान हुआ है जिस समय लोकल सब्जियां बड़े पैमाने पर आती हैं वह ले तेज हवा और बारिश से सब्जी की फसल चौपट होने की आशंका है कृषि विभाग सर्वे कराकर नुकसान का आंकड़ा तैयार करेगा प्रदेश में इस साल करीब सवा 19 लाख हेक्टर मैं रवि की फसल ली गई है जहां पर किसानों ने कटाई कर ली थी इसका भंडारा कर पाते उससे पहले ही बारिश होगी इतने बड़े पैमाने पर खेतों में रखी फसल भीगी है जिससे खराब होने का खतरा बढ़ गया है भीगने से चावल की क्वालिटी भी बर्बाद होती है तेज हवा और ओले गिरने से खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचता है खेत में पानी भरने और गिरने के कारण पूरी पूरी फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है खेत में पढ़े या खड़ी फसल दोनों गेहूं को खासा नुकसान है