बारिश 18 राज्यों में फसलें खराब महंगी होंगी सब्जियां और फल
15 दिन से जारी बिना मौसम की बारिश से देश के 18 राज्यों में फल और सब्जियों की फसलें प्रभावित हुई हैं मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में प्याज की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है उत्तर प्रदेश में आलू और पंजाब दिल्ली समेत अधिकांश राज्यों में हरी सब्जियों की फसलें ज्यादा नुकसान हुआ है भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार हरी सब्जियों की फसलें बड़े पैमाने पर खराब हुई हैं इससे इनके दामों पर बढ़ोतरी की आशंका है अंगूर की अंतिम फसल बर्बाद होने का असर बाजारों में किशमिश के दामों पर दिखेगा आलू प्याज का नुकसान शब्दों जितना नहीं है पिछले 15 दिनों से हो रही बारिश आम की पैदावार 15% तक घट आएगी मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की आशंका जताई है
प्याज – महाराष्ट्र वह मध्य प्रदेश प्याज उत्पादन क्षेत्रों में खेतों में पानी भरने से निकाल कर रखी गई प्याज खराब हो गई है नाशिक और आसपास की प्याज उत्पादन बेल्ट में 25% तक ब्याज खराब हो गई यहां 6.17 लाख हेक्टर में प्याज लगी थी
केले और आम – राज्य के कई जिलों में 2,000 हेक्टर में केले और आम जैसी बागवानी फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है आंध्र प्रदेश में 7000 हेक्टर में बागवानी फसलें बारिश से प्रभावित हुई हैं