बीजापुर : अनिश्चितकालीन आंदोलन छह फरवरी से सहायक शिक्षकों का


छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 06 फरवरी से प्रस्तावित ब्लाॅकस्तरीय अनिश्चितकालीन आन्दोलन में छत्तीसगढ़ के समस्त सहायक शिक्षक, प्राथमिक प्रधान पाठक व शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।इस संबंध में शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी व थाना प्रभारी बीजापुर को सूचना सह ज्ञापन सौंपा गया। हड़ताल से जिले के लगभग 741 प्राथमिक स्कूल प्रभावित होंगे, स्कूलों में तालाबंदी रहेगी।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन विगत 04 सालों से वेतन विसंगति की लड़ाई लड़ रहे हैं। चाहे सड़क की लड़ाई हो, चाहे उच्च अधिकारियों से चर्चा, मुलाकात की बात हो, चाहे शिक्षा मंत्री से चर्चा की बात हो या मुख्यमंत्री से चर्चा की बात हो। हर स्तर पर मुलाकात किया गया और मुख्यमंत्री के निर्देश पर 16 सितंबर 2021 को एक कमेटी बनाई गई थी, जिसका निर्णय आज तक नहीं आया है। जिसके कारण समस्त शिक्षक संवर्ग में नाराजगी है और इसी नाराजगी के कारण जिले के समस्त सहायक शिक्षक, प्राथमिक प्रधान पाठक 06 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। आंदोलन में विकासखंड बीजापुर, भैरमगढ़, उसूर व भोपालपटनम सहायक शिक्षक फेडरेशन के समस्त प्राथमिक प्रधानाध्यापक, शिक्षक, सहायक शिक्षक के सदस्य शामिल होंगे।ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रमन झा, सचिव सुशील हेमला, ब्लाक अध्यक्ष बीजापुर शांति लाल वर्मा, गोपालकृष्ण पांडे, यामिनी बंजारे, लछिन्दर हेमला, रेहान खान, हेमलाल रावटे,भागीराम नेताम, बल्लू नेताम, मोहसिन खान उपस्थित थे।