पत्रकार के सवाल पर भड़के राहुल : बीजेपी के लिए काम कर रहे हो….


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक जर्नलिस्ट पर भड़क गए राहुल गांधी ने कहा कि भारत में मीडिया और बाकी संस्थानों से पार्टियों का समर्थन मिलता था वह अब नहीं मिलता पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आरोग्य इसलिए ठहराया गया क्योंकि वह मेरे अगले भाषण से डरते हैं मेरा अगला भाषण अदानी पर होने वाला था इसलिए वह डर रहे थे उनकी आंखों पर यह मैंने देखा है मोदी नहीं चाहते थे कि मेरा अगला भाषण संसद में हो इस दौरान राहुल गांधी एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए उन्होंने कहा भैया देखिए पहले अपना अटेंप्ट यहां से आया दूसरा वहां से आया डायरेक्टली बीजेपी के लिए क्यों काम कर रहे हो थोड़ी डिस्कस करो यार थोड़ा घूम घूम कर पूछो आपको आर्डर दिया है क्या देखो मुस्कुरा रहे हैं अगर आप बीजेपी के लिए काम करना चाहते हो तो उसका झंडा छाती पर लगा दो फिर मैं उसी तरह जवाब दूंगा