रायपुर– विधानसभा इलाके में नाबालिक ने युवक के सिर पर राड मार्कर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों के भीतर ही आरोपी नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया प्रारंभिक पूछताछ में पता चला पड़ोसी युवक नाबालिक को ताने मारा करता था उसी इस बात से नाराज होकर नाबालिक ने बुधवार की रात उसकी हत्या कर दी पुलिस के अनुसार विधानसभा के पिता गांव में रहने वाला संजय डीडी बिजली के सब स्टेशन के पास साप्ताहिक बाजार की दुकान पर बैठा था उसी दौरान पीछे से लोहे की रॉड लेकर आए नाबालिग युवक ने उसके सिर पर जोरदार वार किया उसने लगातार कई बार शिव पर वार किया संजय डीडी की वही घटनास्थल पर ही मौत हो गई