छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सली हमला
अमरपुर में फोर्स की गाड़ी विस्फोट से उड़ाई 11 जवान शहीद नक्सलियों का फिर गर्मी में हमला 2 साल बाद धमाका शहीदों के जीआरजी के 10 जवान एवं एक ड्राइवर शहीद
मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा के धुर नक्सल प्रभावित अमरपुर में आने से करीब 3 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने ताकतवर बारूदी धमाके से बीआरजी जवानों से भरी एक गाड़ी उड़ा दिए धमाके में 10 जवान और एक गाड़ी ड्राइवर शहीद हो गए पहले की तरह हमले पर नक्सलियों ने गर्मी में टी सी ओ सी के दौरान किया था दिया जी तथा सुरक्षा बलों के तकरीबन 80 जवान 3 दिन पहले अमरपुर के जंगलों में सर्चिंग के लिए घुसे थे सर्चिंग के बाद बुधवार को सभी जवान सुबह अमरपुर थाने पहुंचे और वहां से तकरीबन 8 स्थानीय गाड़ियों से फालना रोते दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए लेकिन पहली गाड़ी निकली महज डेढ़ किलोमीटर दूरी समय तकरीबन 11:00 धमाके की चपेट में आ गई धमाका इतना ताकतवर था कि कई किलोमीटर तक आवाज सुनाई गई जवानों की गाड़ी के चिथड़े उड़ गए सभी 50 फीट दूर तक बिखर गए सड़क पर 7 फीट गहरा गड्ढा हो गया वारदात के बाद फोर्स पहुंची तब तक नक्सली भाग चुके थे पुलिस सूत्रों के मुताबिक 3 दिन पहले पुलिस को बड़े मूवमेंट का इनपुट मिला था इसके बाद करीब 80 जवान अलग-अलग वाहनों से अमरपुर थाना पहुंचे थे पैदल सर्चिंग में निकल गए 3 दिन की सर्चिंग के बाद जवान बुधवार को सुबह अमरपुर थाने पहुंचे और दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए नक्सलियों ने जिस गाड़ी को उड़ाया वह दूसरे नंबर पर थी उसके पीछे फासले पर 56 गाड़ियां और थी