BREKING NEWSEDUCATIONआबकारी विभागकोरिया बैकुंठपुरछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़नगर निगम नगर पालिकापार्षदरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागवोटव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

कोरिया के शिवपुर में भीषण गर्मी से बढ़ा जल संकट, कुंआ और ढोढ़ी के पानी पर निर्भर हैं वार्डवासी,,,

Water crisis increases due to extreme heat in Shivpur, Korea, ward residents are dependent on water from well and pond.

 

 

The Narad News 24,,,,,कोरिया: इन दिनों नौतपा चल रहा है. नौतपा के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड नं 9 के घुटरी दफाई में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. और यहां बीजेपी के पार्षद और नेताप्रतिपक्ष अरूण जायसवाल ने जैसे अपने वार्ड को पेयजल आपूर्ति कि वैसे यहां भी करा सकते हैं, परंतु सिर्फ यहां अनदेखी हो रही,,यहां पिछले 3 दिनों से नगर पालिका की पानी सप्लाई बंद है. ऐसे में महिलाओं को कुंआ और ढोढ़ी से पानी लाना पड़ रहा है.।। पानी के लिए कर चुके हैं विरोध प्रदर्शन: वार्डवासियों का कहना है कि, “नगर पालिका के टैंकरों से भी गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है, जिसे जानवर तक नहीं पी सकते हैं. पानी को लेकर वार्डवासी बर्तन लेकर नगर पालिका कार्यालय के सामने भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. घुटरी दफाई में दो कुंआ हैं, जहां से वार्डवासियों को पानी लाना पड़ रहा है.”।।

नगर पालिका से दिनभर में 15 मिनट ही पानी सप्लाई की जाती है. पिछले 3 दिनों से पानी नहीं आने के कारण भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं.-वार्ड की महिला

बता दें कि चरचा कॉलरी के वार्ड नं 9 में हर साल गर्मी बढ़ते ही जल संकट गहरा जाता है. यहां लोग पानी, बिजली को लेकर परेशान रहते हैं. मामले में वार्ड पार्षद, नगर पालिका के अधिकारी लोगों की समस्या को दूर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग गुस्से में हैं. वार्ड के गहरे कुंए में पंप लगाकर और बाल्टी के माध्यम से महिलाओं की टोली पानी भरने को मजबूर हैं. वहीं, प्रशासन इस ओर ध्यान भी नहीं दे रहे हैं.।।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button