BJP CGBREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSओड़िशाघोषणा पत्रछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर उत्तररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरेलवेरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकवोटव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

ख़ास ख़बर ओडिशा चुनाव में सीएम मैडम की एंट्री : कौशल्या साय ने सुंदरगढ़ में बनाया भाजपा के पक्ष में माहौल

Special News CM Madam's entry in Odisha elections: Kaushalya Sai created atmosphere in favor of BJP in Sundergarh.

 

The Narad News 24,,,,,रायपुर/ सुंदरगढ (चैनल इंडिया)। लोकसभा चुनाव सीएम मैडम कौशल्या साय की सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र में एंट्री ने वहां के चुनाव को और रोचक बना दिया है। कौशल्या साय ने मंगलवार को दिन भर वहां के कई गांवों में पहुंचकर लोगों से मिलीं व सभाएं लीं। सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र में वे जासोमुरा, बनडेगा कुबाटोली, सागबहाल, भालूमुंडा, कनईघरा और सागजोरी पहुंची। इन गांवों में महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से कौशल्या साय का स्वागत किया। उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं और छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए एक बार फिर भाजपा को जिताने की अपील लोगों से की। चुनावी नजरिए से सुंदरगढ़ सीट ओडिशा के लोक सभा क्षेत्रों में रोचक और अहम है। इस क्षेत्र में बीते 2019 के लोक सभा चुनाव में 71.53 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार भी मतदाताओं में खासा उत्साह है और वे लोकतंत्र में वोटों की ताकत दिखाने को और ज़्यादा जागरुक दिखाई दे रहे हैं। 2024 में सुंदरगढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी जुएल उरांव और कांग्रेस से जनार्दन देहुरी उम्मीदवार हैं। वहीं बीजेडी ने प्रख्यात हॉकी खिलाड़ी दिलीप तिर्की को उम्मीदवार बनाया है। जिससे यह सीट हाई प्रोफाइल हो गई है। 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, सुंदरगढ़ लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 67 हजार 065 है। इसमें से 51 फीसदी आदिवासी वोट हैं। ऐसे में तीनों ही मुख्य राजनीतिक पार्टियां आदिवासी चेहरे पर जोर दें रहीं हैं। जुएल जहां हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करते हैं और दिलीप तिर्की ईसाई वोट बैंक का लाभ उठा सकते हैं। इस सीट से भाजपा के जुएल अपनी हैट्रिक बनाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। आदिवासियों की घनी आबादी वाला सुंदरगढ़ क्षेत्र में खनन, आधारभूत ढांचा और विकास और आजीविका के लिहाज से बड़े मुद्दे हैं।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button