BJP CGBREKING NEWSKORBAकैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगनघोषणा पत्रछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़धार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंपार्षदमंत्री लखन लाल देवांगनराजनीतिरेलवेरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनाववन विभागविधायकवोटव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

उद्योग मंत्री श्री देवांगन के नेतृत्व में विशाल आमसभा में उमड़े 40 हजार से अधिक लोग, अमित शाह ने कहा कोरबा में जीत पक्की, मैं तो बधाई देने आया हूं

More than 40 thousand people gathered in the huge public meeting under the leadership of Industry Minister Shri Dewangan, Amit Shah said that victory in Korba is certain, I have come to congratulate

 

The Narad News 24,,,,,,कोरबा। कटघोरा के मेला ग्राउंड में देश के गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा कार्यक्रम के प्रभारी व उद्योग और श्रम मंत्री के नेतृत्व में भव्य और विशाल सभा में 40 हजार से अधिक कार्यकर्ता और आम जनमानस उपस्थित रहे। उमड़ी भीड़ से गदगद अमित शाह खुद सुरक्षा घेरा को तोड़ लोगों का अभिवादन स्वीकार करने पहुंचे।

कटघोरा के मेला ग्राउंड में समूचे कोरबा लोकसभा से 40 हज़ार से अधिक लोग जनसभा में शामिल हुए। डोम के भीतर और बाहर गदगद भीड़ देश के अमित शाह को देखने और सुनने के लिए लोग आतुर दिखे।

मंच से विशाल आमसभा को मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने संबोधित कर कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा की मोदी जी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठ नहीं टिकने वाली। जनता भी जानती है की विकास और गरीब कल्याण योजनाओ का अच्छे तरीके से क्रियान्वयन भी करती है। कार्यक्रम के प्रभारी और मंत्री श्री देवांगन ने विशाल आमसभा के लिए प्रदेश के वरिष्ठ और सभी विधानसभा के कार्यकर्त्वो से संवाद कर बेहतर रणनीति बनाई। यही वजह रही की अनुमान से ज्यादा भीड़ जमा हुई।

अपने उद्बोधन में केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह ने कहा की मैं आज चुनाव प्रचार में नही आया हु, मैं तो कोरबा लोकसभा में 4 जून को खिलने वाले कमल फूल की अग्रिम बधाई देने आया हु। सभा के आखिरी मे मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, प्रदेश मंत्री विकास महतो, कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल ने राम मंदिर भेंट की। श्री अमित शाह ने भेंट को सहर्ष स्वीकार किया ।आज के इस अवसर पर वर्ष 1985 के आईएफएस और रिटायर्ड सीसीएफ श्री राकेश चतुर्वेदी को उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने भगवा गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश किया।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button