BREKING NEWSEDUCATIONकानून व्यवस्थाबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूमहतारी वंदन योजनाराम भगवान श्री रामरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षा

भूमि अंतरण मामले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग विधायक दीपेश साहू रहे मौजूद

भूमि अंतरण मामले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग विधायक दीपेश साहू रहे मौजूद

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने किया कलेक्टर से मुलाकात

*

भूमि अंतरण मामले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग विधायक दीपेश साहू रहे मौजूद

 

The narad news 24,,,,,,बेमेतरा में स्थित श्रीराम मंदिर न्यास भूमि का असंवैधानिक तरीके से अदला बदली मामले उजागर हुआ था जिसको लेकर आज बेमेतरा विधायक दीपेश साहू एवं श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने कलेक्टर से मुलाकात किया और श्री राम मंदिर जमीन अंतरण मामले को लेकर विस्तार से अवगत करवाया गया l वही कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मामले पर जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। समिति सदस्य ने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर के नस्तीबद्ध आदेश के बावजूद असवैधानिक तरीके से भूमि का अदला बदली कर दिया गया था।

जानकारी होने पर उस मामले में श्रीराम मंदिर समिति व सनातन समाज के सदस्यों ने शिकायत पत्र कलेक्टर को सौपा था।मामले मे शिकायत पर आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण सभी सदस्यों ने वर्तमान पदस्थ कलेक्टर रणवीर शर्मा से मुलाकात कर मामले से जुड़ी सभी दस्तावेज सौंपते हुए कार्रवाई करने का आग्रह करते हूए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है l वही सदस्यों को कलेक्टर ने आश्वस्त करते तत्काल बेमेतरा एसडीएम को मामले की अवलोकन कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किए है। इस मौके पर मंदिर समिति व सनातन समाज सदस्यों के साथ बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,हर्ष वर्धन तिवारी, आदित्य सिँह राजपूत, मोंटी साहू, विकाश तम्बोली, नीतू कोठारी,योगेश् वर्मा,राकेश मोहन शर्मा, माहेश् सिँह राजपूत उपस्थित रहे l

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button