EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीमंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महिला बाल विकासराजनीतिरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

16वें वित्त आयोग की बैठक में शामिल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरकारी नीतियों और विकास के विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

Minister Lakshmi Rajwade attended the 16th Finance Commission meeting, various aspects of government policies and development were discussed.

 

 

 

 

The Narad News 24,,,,रायपुर | 11 जुलाई 2024 को नया रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय में आयोजित 16वें वित्त आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं कैबिनेट के सहयोगी मंत्रियों के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई |

इस बैठक में राज्य में विभिन्न करों का वितरण, पंचायती राज सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई साथ ही आगामी 5 वर्षों का वित्तीय रोड मैप भी तैयार किया गया है I इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के और सदस्यों के समक्ष वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी ने सरकारी नीतियों और विकास के विभिन्न पहलुओं पर राज्य का पक्ष रखा।

 

इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी और विजय शर्मा जी सहित अन्य कैबिनेट मंत्री, 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, एन्नी जार्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्यकांति घोष, सचिव रित्विक पांडे, सयुंक्त सचिव कमल कुमार मिश्रा, संयुक्त संचालक राघवेंद्र सिंह एवं दल के अन्य सदस्य मौजूद रहे |

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button