BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

छत्तीसगढ़ समर्थक मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारी संघ तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन 02 सूत्रीय मांगों को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपे

02 सूत्रीय मांग पूरी नही होने पर अनिश्चितकालीन उपरोक्त आंदोलन में प्रदेश भर के सहकारी समिति के धान उपार्जन केन्द्रो में कार्यरत 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होगे

The Narad News 24,,,,,, रायपुर 31 जुलाई 2024 को माना तूता में छत्तीसगढ़ समर्थक मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारी संघ तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन  और 02 सूत्रीय मागों को लेकर समस्त आपरेटरों 2/24 सविलियन कर नियमितीकरण की मांग कर रहे है ।

कर्मचारियों का कहना है कि 02 सूत्रीय मांग पूरी नही होने पर अनिश्चितकालीन  आंदोलन उपरोक्त आंदोलन में प्रदेश भर के सहकारी समिति के धान उपार्जन केन्द्रो में कार्यरत 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होगे

सचिव, खाद्य विभाग मंत्रालय नवा रायपुर

सचिव, सहकारिता विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर

पंजीयक एवं आयुक्त, सहकारी संस्थाएँ, नवा रायपुर दिनांक 24/07/2021

4. प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ (नार्कफेड)

5 . प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक)

6. संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएँ एवं नोडल अधिकारी पैक्स कम्प्यूटरीकरण

7. मुशय काममा अधिकती जिसके बैंड पर्चा रामपुर।

तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन व मांग पूरी नही होने पर अनिश्चितकालीन महोदय, आंदोलन की सूचना देने बाबत्।

उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि प्रांतीय संगठन के आव्हान पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं 02 सूत्रीय मांग पूरी नही होने पर अनिश्चितकालीन

आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया गया है।

निर्धारित आंदोलन तिथि :-

दिनांक 29.07.2024 से 31.07.2024 तक तीन दिवसीय माना तूता धरना स्थल, नवा रायपुर में प्रदर्शन। मांग पूरी नही होने पर 05 अगस्त 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।

02 सूत्रीय मांग :-

1. संविदा (27% वेतन वृद्धि कर) 23350/- वेतनमान दिया जाए एवं बोनस,भत्ता, भविष्य निधि लागू किया जाये। पिछले खरीफ वर्ष 2023-24 का 07 माह का वेतन तत्काल जारी किया जाये तथा ऑपरेटरों को मासिक नियमित रूप से वेतन भुगतान किया जाए।

कम्प्यूटरीकृत धान खरीदी की स्थापना 2007 से किया गया है, प्रथम नियुक्ति को नियम बनाकर एक निश्चित विभाग मे दिनांक के अनुसार समस्त आपरेटरों 2/24 सविलियन कर नियमितीकरण किया जाए।

उपरोक्त आंदोलन में प्रदेश भर के सहकारी समिति के धान उपार्जन केन्द्रो

में कार्यरत 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होगे जिससे वर्तमान में चल रहे किसानों के जनकल्याणकारी शासन के महत्वपूर्ण योजना प्रभावित होगी।

जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button