EDUCATIONकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंबधाई शुभकामनाएंबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

एक  पेड़ मां के नाम “अभियान की शुरुवात विधायक दीपेश साहू ने लगाए ”एक पेड़ माँ के ना

सभी मिलकर एक पेड़ माँ के नाम अभियान को बनाये सफल :- विधायक साहू

THE NARAD NEWS 24,,,,बेमेतरा :- आज बेमेतरा भारतीय जनता पार्टी के निर्देशन पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू देवांगन के नेतृत्व में मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू की उपस्थित मे भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुवात किया गया l जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक दीपेश साहू शामिल हुए l एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के जिला प्रभारी राजू देवांगन के नेतृत्व मे अभियान की शुरुवात बेमेतरा ज़िला कलेक्ट्रेट कार्यलय के पीछे नर्सरी मे लगभग 30-40 पेड़ लगाकर किया गया l l

बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील किया है l पीएम मोदी ने मन की बात के 111 एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत किया l इस दौरान पीएम मोदी ने अपील के की सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम जरूर लगाए l क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा अनमोल रिश्ता मां का होता है l हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है l मां हर दुख सुख सहकर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है l हर मां अपने बच्चों पर हर स्नेह लुटाती है जन्मदाता मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होते जिसे कोई छुपा नहीं सकता l

पीएम मोदी इसके लिए विश्व विश्व पर्यावरण दिवस पर एक खास अभियान का शुरुआत किया l इस अभियान का नाम एक पेड़ मां के नाम है l इस अभियान के तहत पीएम मोदी ने भी एक पेड़ मां के नाम पर लगाया है l साथी देशवासियों से दुनिया के सभी देशों के लोगों से अपील कीया था की सभी अपनी मां के साथ मिलकर या उसके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाए l इस अभियान के बाद मां की स्मृति और उनके सम्मान में पेड़ लगाने का सिलसिला तेजी से बढ़ने लगा l उसी के तहत बेमेतरा जिला कार्यालय के पीछे नर्सरी में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के नेतृत्व में भाजपा के समस्त पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं के द्वारा एक पेड़ मां के नाम के अभियान की शुरुआत करते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यलयके पीछे नर्सरीमे वृक्षारोपणकिया गयाl एस दौरान विधायक साहू ने कहा की ऐसा स्कूल जहांआहता है उनके किनारे किनारे छायादार वृक्ष जैसे नींम गुलमोहर करण अशोक अर्जुन के पेड़ लगाए l

एक पेड़ अपने माँ के नाम अभियान को सफल बनाने ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू देवांगन ने जिले वासियों से किया अपील

ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पर्यावरण रक्षा के इस पुनीत अभियान को “एक पेड़ मां के नाम” का रूप देकर इसे मातृवंदना से जोड़ने की जो देवतुल्य पहल की है उसके लिए वे ढेरों सारी प्रशंसा के हकदार हैं। प्रधानमंत्री मोदी का अपनी मां के प्रति जो समर्पण और श्रद्धाभाव रहा है वह हम सबके लिए प्रेरणा का विषय है। इस अभियान का एक निहितार्थ यह भी है कि हम सब प्रकृति की गोद में ही पलकर बड़े होते हैं। अतः इस अभियान से जुड़ कर हमें प्रकृति के प्रति अपने फर्ज को भी पूरा करने की संतुष्टि मिल सकती है। मैं बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेशवासियों से हार्दिक अपील करता हूं कि वे इस पुनीत अभियान को सफल बनाने के लिए तत्परता से आगे आकर इसमें प्राणपण से सहयोग प्रदान करें। यशस्वी प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू किया गया यह पुनीत अभियान पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा।

इस अवसर पर राजू देवांगन जी जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा,, जिला मंत्री रेवा राम निषाद,,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,,मोंटी साहू शहर मंडल अध्यक्ष,, नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू,,शहर महामंत्री संतोष वर्मा ,, युगल देवांगन,, कमलेश वर्मा अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा शहर बेमेतरा,, पिछड़ा वर्ग महामंत्री राकेश वर्मा,, सुरेन्द्र साहू,, पप्पू देवांगन,, ओंकार साहू, ,गोलू कोसले,, अजीज कुरैशी,, पूर्व पार्षद मदन वर्मा,, देवनाथ पाल,, वेद वैष्णव,, दुखित पाल,, मांधवा पाल,, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ललिता साहू,, ओमेश्वरी साहू, ,सावित्री रजक,,पिंकी गुप्ता, ,ममता साहू,, मीनू पटेल,, पार्षद सजनी यादव,, पार्षद लक्ष्मी लहरे,, पार्षद नीतू कोठरी,, पार्षद नीलू राजपूत,, रोशन दत्ता,, दीना साहू,, परमेश्वर साहू,,उपस्थित रहे l

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button