BJPBJP CGBREKING NEWSEDUCATIONpm modiकानून व्यवस्थाकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़जगदलपुरटेक्नोलॉजीदिल्ली ख़ास ख़बरदेशधार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंपार्षदपुलिस प्रशासनबधाई शुभकामनाएंबस्तरमहतारी वंदन योजनामुख्यमंत्री विष्णुदेव सायराजनीतिरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकवोटव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

मुख्यमंत्री साय की मौजूदगी में 2500 कार्यकर्ता और छह पार्षदों के साथ महापौर ने थामा भाजपा का दामन

In the presence of Chief Minister Sai, the Mayor along with 2500 workers and six councilors joined BJP.

 

The narad news 24,,,,,जगदलपुर। लोकसभा चुनाव के शोर-शराबे के बीच जगदलपुर में बुधवार को बड़ी सियासी घटना घटित हुई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कांग्रेस कार्यकर्ता और 6 पार्षदों के साथ जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफीरा साहू भाजपा के शामिल हुईं.

बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके पहले शहर के मिशन ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कार्यकर्ताओं के साथ महापौर सफीरा साहू और छह पार्षद भाजपा में शामिल हुए. इसके साथ ही 48 पार्षदों वाले निगम में भाजपा बहुमत में आ गई है. कल तक निगम में कांग्रेस के 29 और भाजपा के 19 पार्षद थे.

जगदलपुर के इतिहास में घटित में यह ऐतिहासिक घटना ऐसे समय में हुए है, जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी आज शहर में चुनावी सभा है. जानकार बताते हैं कि कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की वजह से बड़ी संख्या में पाला बदल हो रहा है. जगदलपुर से पहले मुख्यमंत्री साय की लोहंडीगुड़ा सभा और बस्तर विधानसभा की सभा में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे.

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button