BREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALघोषणा पत्रछत्तीसगढ़बधाई शुभकामनाएंबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूमहतारी वंदन योजनाराम भगवान श्री रामरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकवोटव्यापारशिक्षा

महिला सशक्तिकरण की दिशा में भाजपा सरकार की अभिनव पहल : दीपेश साहू विधायक*

Innovative initiative of BJP government towards women empowerment: Deepesh Sahu MLA

*

The Narad news 24,,,, बेमेतरा में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं के लिए अच्छी खबर है सालाना 12000 यानी हर महीने ₹1000 मिलने की उम्मीद जो लगाई जा रही महिलाओं के इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है l प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रविवार को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान मे आयोजित कार्यक्रम मे वर्चुवली जुडकर बटन दबाकर महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त ₹1000 जारी की है प्रदेश की 70 लाख से अधिक विवाहित महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिए उसे तरह से ट्रांसफर की है कुल 655 करोड़ की पहली किस्त जारी की गईl

इसी कड़ी में बेमेतरा जिले के कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम महतारी वंदन सम्मेलन बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सम्मिलित हुए l

**मुख्यमंत्री साय सरकार नें किया अपना एक और वादा पूरा*

कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति को संबोधित करते विधायक दीपेश साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री साय की हमारी भाजपा सरकार,किसान,गरीब,आम जनता,महिलाओं,और युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है मोदी की गारंटी के अंतर्गत राज्य सरकार 100 दिनों की भीतर ही अपने एक और वायदा पूरा किया है उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से समर्पित होकर प्रदेश की जनता के हित मे काम कर रही है उन्होंने कहा कि यह योजना एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और हितग्राहियो के पात्र होने के साथ-साथ चरण दर चरण राशि भुगतान की प्रक्रिया भी जारी रहेगीl

*महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की अभिनव पहल*

विधायक दीपेश साहू ने आगे कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक रूप से स्वालंबी बनने के लिए महतारी वंदन योजनाएं कारगार कदम है l प्रदेश की महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई l महिलाओं को इस योजना से प्रतिमा ₹1000 की राशि दी जाएगी साल में कुल ₹12000 की राशि महिलाओं को प्रदान की जाएगी

महिला इस योजना के साथ-साथ ही घर की बजट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी l अपने घर की जिम्मेदारियो का निर्वहन करना बखूबी से आता है l महतारी वंदन योजना से महिलाओं को आर्थिक बल मिलेगा और उनके हाथों में एक राशि रहेगी l भारतीय जनता पार्टी ने जो वादा विधानसभा चुनाव में किया था उसमें पूर्णता की ओर बढ़ रही है l रुके हुए प्रधानमंत्री आवास की बात हो या किसानों के पुराने रुपए बोनस की राशि की बात हो हम जो कहते हैं वह करते हैंl

**लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्यासी विजय बघेल जी को पुनः विजयी दिलाना है*

दीपेश साहू ने मातृ शक्ति को आग्रह करते हुए कहा कि देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं l और देश इतने समृद्धि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाले भारतीय जनता पार्टी को पुनः विजयी दिलाकर श्री विजय बघेल जी दुर्ग लोकसभा से सरकार बनाने में अपना मूल्य योगदान देना है l

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button