BREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALकांकेरकानून व्यवस्थाकोंडागांव कांकेरक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदिल्ली ख़ास ख़बरदेशपुलिस प्रशासनबधाई शुभकामनाएंरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागव्यापारशिक्षास्वास्थ विभाग

Breking news कोंडागांव पुलिस ने 3 अंतर्राज्यीय तस्कारों को किया गिरफ्तार,लाखों का गांजा जब्त

पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में लगातार अपराधों पर लगा रही जिले की पुलिस लगाम

 

The narad news 24,,,,,,कोंडागांव। जिला कोंडागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के द्वाराअवैध गांजा तस्करी करने वालों पर लगातार कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। निर्देश के पालन में अति पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोते व रुपेश कुमार दान्डे के मार्गदर्शन में 10 मार्च को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोंडागांव पुलिस ने गांजा परिवहन करने वाले आरोपी सोनू कुशवाहा जिला कासगंज उत्तर प्रदेश, राहुल देव जाटव न्यू दिल्ली मोहित गुप्ता जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को गिरफ्तार किया।

 

 

कार की डिग्गी में मिला मादक पदार्थ

 

10 मार्च को एक सफेद रंग के डिजायर कार क्रमांक UK 07 V 3803 में अवैध रूप से गांजा छुपाकर कुछ लोग मलकानगिरी से रायपुर की ओर जगदलपुर कोण्डागार के रास्ते से जाने वाले है कि मुखबीर सूचना पर ग्राम दूधगाव. चौक कोंडागांव के पास नाकाबंदी कर संदेही आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

अलग-अलग जगहों से निकले अपराधी

 

नाम पता पूछने अपना अपना नाम सोनू कुशवाहा पिता रघुवीर सिंह कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी भुतेश्वर मंदिर मोहल्ला नाथूराम कासगंज थाना कासगंज जिला कासगंज उत्तर प्रदेश, राहुल देव जाटव पिता स्व० हेमराज जाटव उम्र 35 वर्ष निवासी मकान नम्बर 29/52 गली नम्बर 12 निकट शिव चौक न्यू दिल्ली थाना रंजीत नगर न्यू दिल्ली मोहित गुप्ता पिता श्याम सुन्दर गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी रुद्रपुर उधमसिंह नगर मकान नम्बर 146 वार्ड नंबर 18 रविन्द्र नगर थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड बताया। उपरोक्त सभी के द्वारा अपनी डिजायर कार कमाक UK 07 V 3803 के डिक्की में भूरे रंग के सैलो टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया था।

 

 

4,40,000 की कीमत का मादक पदार्थ

 

कुल 24 पैकेट छिपाकर अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखना पाया गया, जिसका कुल वजन 44.800 किलो ग्राम कीमती 440000 रुपए अवैध परिवहन करते पाये जाने से एवं तीन नग मोबाईल एक डिजायर कार कमांक UK 07 V 3803 को जप्त किया गया एवं आरोपी का कृत्य 20(b) (1) (C) NDPS ACT का पाये जाने से आरोपी को दिनांक 10.03.2024 को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात आरोपीगण के खिलाफ थाना कोण्डागांव में अपराध कमांक 85/2024 धारा 20 (b)(ii) (C) NDPS ACT कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button