BJPBJP CGBREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALpm modiRAJNANGAONRIAPURमहतारी वंदन योजनामुख्यमंत्री विष्णुदेव सायराजनीतिराम भगवान श्री रामरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकव्यापारशिक्षा

7 मार्च को जारी होगी महतारी वंदन योजना की राशि, पीएम मोदी वर्चुअली ट्रांसफर करेंगे पैसे

The amount of Mahtari Vandan Yojana will be released on March 7, PM Modi will transfer the money virtually.

 

 

The narad news 24,,,,,,रायपुर ()। महतारी वंदन योजना की राशि अब सात मार्च को जारी की जाएगी। राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्जुअली शामिल होंगे और महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले महिला दिवस के मौके पर आठ मार्च को यह कार्यक्रम होने वाला था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है और इसे सात मार्च को किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार महतारी वंदन योजना के लिए प्रदेशभर से अंतिम तिथि तक कुल 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन प्राप्त हुए। दावा के बाद विभाग ने 70 लाख 14 हजार 581 को सही पाया। जबकि 11771 आवेदन रिजेक्ट हुए। प्रदेशभर में रायपुर से सबसे अधिक 5,35,835 आवेदन जमा हुए थे, जिसमें से 430 निरस्त हुए हैं। सबसे अधिक बालोद के 907 आवेदन निरस्त हुए हैं। यहां से 2,53,590 आवेदन जमा हुए थे। सबसे कम 26 आवेदन दंतेवाड़ा जिले के निरस्त हुए हैं। यहां से 54,927 आवेदन जमा हुए थे। महतारी वंदन योजना के पैसों के लिए बैंक खातों से आधार को लिंक कराने के लिए सरकार ने छुट्टियों के दिन भी बैंकों को खोलने का निर्णय लिया है। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में बीते कई दिनों से बैंकों के बाहर रात से ही लाइन लगाकर खड़ी हो रहीं थीं। शासन ने उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है।The amount of Mahtari Vandan Yojana will be released on March 7, PM Modi will transfer the money virtually.

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button