RIAPURRIAPUR BREKING NEWSक्राइमछत्तीसगढ़देशपुलिस प्रशासनहादसा
गणपति दर्शन के लिए निकली नाबालिग लड़की से छेड़छाड़: 2 FIR दर्ज
THE NARAD NEWS24……………रायपुर के डीडी नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर के ड्राइवर ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की। फिर उसे जान से मारने की धमकी दे दी। इस घटना से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को थाने का घेराव कर दिया। FIR दर्ज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक,डीडी नगर इलाकें का एक हिस्ट्रीशीटर नारायण यादव उर्फ टीपू का ड्राइवर ईश्वर साहू सोमवार को गणेश देखने के लिए निकली नाबालिग से छेड़छाड़ कर दी। जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दे दी।
इस मामले में FIR को लेकर नाराज लोगों ने थाने का घेराव किया है।
आसपास मौजूद लोगों ने जब इस घटना को देखा तो वे आक्रोशित हो गए। फिर वे थाने पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी ईश्वर साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट से जेल भेज दिया।