BREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALटेक्नोलॉजीदिल्ली ख़ास ख़बरदेशदेश विदेशराजनीतिरेलवेरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावव्यापारशिक्षासांसदस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पेश किया बजट बजट पेश : न्यू टैक्स रिजीम में 7.75 लाख तक का इनकम टैक्स फ्री

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the budget. Budget presented: Income up to Rs 7.75 lakh tax free in the new tax regime.

 
THE NARAD NEWS 24 ,,,,नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवां बजट पेश कर दिया। उनका एक घंटे 23 मिनट का भाषण सैलरीड क्लास के लिए थोड़ी राहत लेकर आया। नई टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है।  वित्त मंत्री ने आंध्रप्रदेश को 15 हजार करोड़ और बिहार को 41 हजार करोड़ रुपए की मदद देना का ऐलान किया। वहीं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्रप्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की स्पेशल स्कीम लाने का वादा भी किया।बजट पेश : न्यू टैक्स रिजीम में 7.75 लाख  तक का इनकम टैक्स फ्री  बजट की सात बड़ी बातें पहली नौकरी वालों के लिए: 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, श्वक्कस्नह्र में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी। एजुकेशन लोन के लिए: जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा। लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे। बिहार और आंध्रप्रदेश के लिए: आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ और बिहार को 41 हजार करोड़ रुपए की मदद। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम। किसानों के लिए: 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी। 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। युवाओं के लिए: मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए। 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का वादा। महिलाओं और लड़कियों के लिए: महिलाओं और लड़कियों के लिए लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान। बजट पेश : न्यू टैक्स रिजीम में 7.75 लाख  तक का इनकम टैक्स फ्रीसूर्यघर मुफ्त बिजली योजना: एक करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री। मोबाइल फोन सस्ते होंगे: मोबाइल फोन और पार्टस् पर कस्टम ड्यूटी कम किया। मोबाइल सस्ते होंगे। सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी कमकर 6 प्रतिशत की। सैलरीड के लिए: स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया। इसके अलावा 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। 3 से 7 लाख रुपए तक 5 फीसदी, 7 से 10 लाख रुपए तक 10 फीसदी, 10 से 12 लाख रुपए तक 15 फीसदी। 12 से 15 लाख तक 20 फीसदी। 15 लाख से ज्यादा की सैलरी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।बजट पेश : न्यू टैक्स रिजीम में 7.75 लाख  तक का इनकम टैक्स फ्री बजट में क्या-क्या हुआ सस्ता:  कैंसर दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर और सीफूडस। न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन  बढ़कर 75 हजार हुआ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया। इसके अलावा 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। 3 से 7 लाख रुपए तक 5 फीसदी, 7 से 10 लाख रुपए तक 10 फीसदी, 10 से 12 लाख रुपए तक 15 फीसदी। 12 से 15 लाख तक 20 फीसदी। 15 लाख से ज्यादा की सैलरी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। कैंसर दवा सस्ती होगी केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘मेडिसिन और मेडिकल कैंसर पेशेंट को राहत देने के लिए 3 दवाओं पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई गई है। बजट पेश : न्यू टैक्स रिजीम में 7.75 लाख  तक का इनकम टैक्स फ्रीएक्सरे ट्यूब पर भी ड्यूटी घटाई गई।’ भारत की अर्थव्यवस्था लगातार  बेहतर प्रदर्शन कर रही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। ये वित्त मंत्री का लगातार 7वां बजट है। उन्होंने अपना भाषण सुबह 11 बजकर 3 मिनट पर शुरू किया। उन्होंने कहा कि ‘भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है, और आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है। महंगाई लगातार कंट्रोल में है। खाने-पीने की चीजें भी पहुंच में हैं। जैसा कि अंतरिम बजट में कहा था – गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता – हम इन चार जातियों पर फोकस करना चाहते हैं। एक महीने पहले हमने लगभग सभी मेजर फसलों पर बढ़ी हुई एमएसपी की घोषणा की है। 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चल रही है।’बजट पेश : न्यू टैक्स रिजीम में 7.75 लाख  तक का इनकम टैक्स फ्री

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button