BREKING NEWSCONGRESHCONGRESH CGEDUCATIONकानून व्यवस्थाघोषणा पत्रछत्तीसगढ़जगदलपुरमहतारी वंदन योजनाराजनीतिरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकवोटव्यापार

ख़ास ख़बर,,,,,मोदी की गारंटी के नाम पर CG की जनता को गुमराह कर रही BJP, 70% महिलाओं के खातों में नहीं पहुंचा महतारी वंदन का पैसा, PCC बैज का हमला

Special news, BJP is misleading the people of CG in the name of Modi's guarantee, Mahtari Vandan money has not reached the accounts of 70% women, PCC badge attack

 

 

The narad news 24,,,,,,जदगलपुर. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि मोदी गारंटी के नाम पर छत्तीसगढ़ की जनता को भारतीय जनता पार्टी गुमराह किया है. उन्होंने महतारी वंदन योजना, नक्सली हिंसा और नारायणपुर में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले को लेकर के सरकार को घेरा हमला बोलते हुए कई सवाल खड़े किए हैं.

बता दें कि दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार महतारी वंदन योजना को चुनाव से पहले मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ की हर महिला के खाते में 1000 रुपए प्रतिमाह देने की बात कह रही थी. लेकिन सरकार बनने के बाद सरकार ने 3 महीने का पैसा नहीं दिया और अब जब पैसे दिए भी गए हैं तो 70% महिलाओं के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस की चुनौती है कि उन सभी नाम का खुलासा करें, जिनके खातों में पैसा गया है. इतना ही नहीं महतारी वंदन योजना में लागू की गई शर्तों से छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं को योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है.

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button