: Ind VS Aus T20pm modiक्रिकेटखेल समाचारटेक्नोलॉजीदिल्ली ख़ास ख़बरदेशदेश विदेशबधाई शुभकामनाएंरोजगारलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

PM नरेंद्र मोदी ने कहा , भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है; अमित शाह ने कहा- देश के लिए ग्‍लोरियस मोमेंट

PM Narendra Modi said, proud of the Indian cricket team; Amit Shah said- Glorious moment for the country

THE NARAD NEWS 24,,,नई दिल्‍ली. 29 जून को भारत ने T20 World Cup जीत लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दिलचस्‍प फाइनल मुकाबले में 7 रनों से हरा  है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि देश के लिए यह महान गौरव का क्षण है.हम आपके साथ खड़े हैं, आज और हमेशा...', हार के बाद टीम इंडिया को PM मोदी ने दिया हौसला - We stand with you today and always PM Modi encouraged Team IndiaAmit Shah Says Ndrf Will Get 40 Percent Risk And Hardship Allowance In Flag In Ceremony - Amar Ujala Hindi News Live - Amit Shah:'ndrf जवानों को 40 प्रतिशत की दर सेBJP Gurugram | भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा टी -20 विश्व कप जीतने पर देशवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें | Instagram

क्रिकेट T20 World Cup में भारतीय टीम के बाद पीएम मोदी ने एक्‍स पर पोस्‍ट कर टीम इंडिया को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा, ‘चैंपियंस…हमारी टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप को अपने ही अंदाज में अपने नाम किया है. उसे अपने घर लाया है. हमें इंडियन क्र‍िकेट टीम पर गर्व है. यह मैच ऐतिहासिक था.’140 करोड़ देशवासी गर्व अनुभव कर रहे हैं- इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पीएम मोदी का बधाई संदेश | Times Now Navbharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई शुभकामनए दी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला काफी हाई वोल्टेज रहा। भारत के द्वारा 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआत में जरूर लड़खड़ाई लेकिन संभलते हुए लगभग जीत की इमारत खड़ी कर दी थी। अचानक मैच का रूख बदला और भारतीय गेंदबाजों ने इमारत की नींव को ध्वस्त करते हुए पूरी इमारत ढहा दी। जीत में बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव का भी रहा। आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी में आए कैच को ना केवल सूर्यकुमार यादव ने शानदार तरीके से पकड़ा बल्कि मैच ही पकड़ लिया। कैच नहीं मैच पकड़ा था सूर्यकुमार ने,लास्ट ओवर में मिलर का विकेट झटककर हार्दिक ने दिलाई भारत को विराट जीत,जश्न में डूबा देश

आपको उस दृश्य की याद दिला दें जिस विकेट ने भारत को विश्व कप जीता दिया। दरअसल सबकी धड़कने डेविड मिलर के शार्ट ने रोक दी थी। आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। हार्दिक पांड्या बॉलिंग करने आए और उनकी पहली ही गेंद पर डेविड मिलर ने सामने की तरफ 6 रन के लिए करारा शॉट खेला।
सूर्य कुमार यादव लॉन्ग ऑफ पर खड़े थे। सूर्यकुमार ने बाउंड्री पर  शानदार कैच पड़कर वर्ल्ड कप ट्रॉफी ही जीता दी।  सूर्यकुमार यादव ने लॉन्ग ऑफ पर गेंद को कैच कर हवा में फेंका और बाउंड्री के अंदर से बाहर आकर उस कैच को दोबारा पकड़कर डेविड मिलर को ना केवल पवेलियन भेजा बल्कि दक्षिण अफ्रीका की आखरी उम्मीद पर पानी फेर दिया। कैच नहीं मैच पकड़ा था सूर्यकुमार ने,लास्ट ओवर में मिलर का विकेट झटककर हार्दिक ने दिलाई भारत को विराट जीत,जश्न में डूबा देश

इसी के साथ पहले  विराट कोहली और अक्षर पटेल की शानदार पारी और इसके बाद गेंदबाजों के शानदार कमबैक की बदौलत भारत ने दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हराया। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की।  20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी। इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में  भारत ने 17 साल बाद टी-20 विश्व कप फिर अपने नाम किया। कैच नहीं मैच पकड़ा था सूर्यकुमार ने,लास्ट ओवर में मिलर का विकेट झटककर हार्दिक ने दिलाई भारत को विराट जीत,जश्न में डूबा देश

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button