EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपुलिस प्रशासनरायपुर कलेक्टररोजगारलाइफस्टाइलशिक्षा

रायपुर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर बोर्ड परीक्षा में नकल पर रोक लगाने उड़नदस्ता दलों का गठन किया 

Raipur Collector Dr. On the instructions of Gaurav Singh, flying squads were formed to stop cheating in board exams

 

The narad news 24,,,,,रायपुर। 28/02/2024 बोर्ड परीक्षा के परिपेक्ष्य में नकल पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर डाॅ गौरव सिंह के निर्देश पर उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया। परीक्षा के दौरान निरीक्षण उड़दस्ता दल में जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक एओ लारी, सहायक संचालक कौशल विकास विभाग केदार पटेल, डीपीसी राजीव गांधी शिक्षा मिशन केएस पटले, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत डाॅ कामिनी बावनकर, परियोजना महिला बाल विकास अधिकारी सरोजनी चौधरी और अन्य अधिकारीगण रहेंगे। इनके अलावा विकासखण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सतत आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि हायर सेकेण्डरी 01 से 23 मार्च एवं हाईस्कूल की 2 से 21 मार्च तक बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 सुबह 9 से 12ः15 बजे तक आयोजित होगी। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान गलत साधनों के उपयोग पर अंकुश लगाने एवं आकस्मिक सतत् निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। उडनदस्ता दल संबंधित परीक्षा केन्द्रांें में परीक्षा के दौरान सतत् निरीक्षण करेंगे और परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन हेतु आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यकतानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करेंगे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button