EDUCATIONHOSPITALकवि काव्यकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विधायक दीपेश ने क़ृषि उपज मंडी मे किया योग 

On International Yoga Day, MLA Deepesh did yoga in the agricultural produce market.

 

 

 

The Narad News 24,,,,,, बेमेतरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला जिला प्रशासन द्वारा जिले के क़ृषि उपज मंडी मे सामूहिक अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे सांसद विजय बघेल बेमेतरा विधायक दीपेश साहू साजा विधायक ईश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता हिरा लाल साहू शामिल हुए l

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूए विधायक दीपेश साहू ने कहा की तनाव से मुक्त तथा शांतिपूर्वक जीवन व्यतित करने के लिये वर्तमान समय में हर व्यक्ति को योग करना चाहिये ताकि उन्हें अपने रोजमर्रा के कार्यो में सहयोग एवं शांति मिले। योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है, जिससे स्वस्थ मन एवं स्वस्थ शरीर के साथ-साथ अनेक अध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। नियमित योगाभ्यास से लोगो के बौद्धिक विकास और चरित्र निर्माण में सहायक है और कोई भी निर्णय निर्भिक होकर ले सकते हैँ साहू ने कहा की योग पूरी दुनिया को भारत द्वारा दिया गया एक अमूल्य धरोहर हैँ जिसे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशभर मे पहुंचाने का काम किया हैँ प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से ही आज योग की प्रसिद्धि समूचे विश्व बढ़ रही हैँ पूरा विश्व आज योग का महत्व को मान रहा हैँ l

सम्बोधन के अंत मे विधायक दीपेश साहू ने समस्त जिले वाशियो से अपील करते हुए कहा की आप सभी प्रतिदिन अपने रोजमर्रा की जिंदगी मे योगाभ्यास को जोड़े और आसपास के लोग जो योग के प्रति जागरूक नहीं हैँ उनको योग के लिए जागरूक करें l और प्रतिदिन अपने घर मे ही रहकर योग करें l

 

इस अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू देवांगन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, विजय सुखवानी, मोंटी साहू, युगल देवांगन, रेवाराम निषाद, कमलेश वर्मा, डॉ विनय साहू, राकेश शर्मा, विकाश तम्बोली, डॉ विनय साहू, दीना नाथ साहू, लक्ष्मीनारायण यादव, गौकारण साहू, तुषार साहू, ओमकार साहू, हर्षवर्धन तिवारी, अनिल महेशवारी, राजेश दीवान, सुरेश पटेल, भीषण साहू, राजीव तम्बोली, लक्ष्मी लहरे, लक्ष्मी साहू, ममता साहू, रीना साहू, मीनू पटेल, हेमलता शर्मा, सहित जनप्रतिनिधिगण जिले वाशी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे l

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button