THE NARAD NEWS24……………………….अबोहर के गांव पटी बीला में बीते दिन एक बुजुर्ग व्यक्ति को पड़ोसी ने बुरी तरह लाठियों से पीट दिया था। जिसकी इलाज के दौरान 12 दिन बाद फरीदकोट के अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। मृतक के परिवार ने उक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। मृतक की पहचान पूर्ण चंद पुत्र शोपत राम (85) के रूप में हुई है।
अबोहर से फरीदकोट किया गया था रेफर
बेटे बाबू राम ने बताया कि पड़ोसी में रहने वाले आरोपियों ने पिता को 8 सितम्बर को लाठियों से बुरी तरह पीट दिया था। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अबोहर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। जहां से उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया गया था। देर रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर की जाएगी कार्रवाई
मृतक के बेटे ने थाना खुईयां सरवर पुलिस से मांग की है कि उसके पिता की पड़ोसियों ने हत्या का केस दर्ज किया जाए। क्योंकि पड़ोसियों के पीटने से ही उनके पिता की मौत हुई है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कहा- मामले की जांच की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।