EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकपत्रकारबधाई शुभकामनाएंरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

नव सृजन मंच ने किया 151 बेटियो के माता पिता सम्मान

बिटिया जन्मोत्सव के अवसर पर 10 दिन से लेकर 6 माह तक की बेटियो की किलकारी से गुंजायमान रहा वृंदावन हाल

 

 

The Narad News 24,,,, रायपुर प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा बिटिया जन्मोत्सव का आयोजन किया गया 10 दिन से लेकर 6 माह तक की बिटिया गोद में लिए माता पिता सम्मान समारोह में पहुंचे

सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा आयोजित बिटिया जन्मोत्सव आयोजन के अंतर्गत 151 बेटियों के माता पिता का सम्मान किया गया संस्था नवसृजन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने सस्था पिछले 8 वर्षों से यह आयोजन संस्था करती आ रही है जिसमे अब तक हजारों परिवारों को इस आयोजन के अन्तर्गत सम्मानित किया गया है वृंदावन हाल सभागार में सम्पन्न हुए आयोजन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी बघेल महिला पुलिस अधिकारी प्रियंका शर्मा, मधु अरोरा आभा मिश्रा, डा नम्रता सिरमौर थी, अतिथियों ने सभागार में 6 माह से भी छोटी बच्चियों की किलकारी को मधुर संगीत बताते हुए कहा की एक साथ इतनी नन्ही माताओं की किलकारी सुनना भी एक अलग अनुभूति का एहसास कराता है ऐसे आयोजन बहुत ही कम देखने मिलते है जहां एक तरफ बेटियो के जन्म को लेकर आज भी लोग चिंतित हो उठते है वैसे में यह आयोजन एक प्रेरणा देता है ऐसे आयोजन को प्रत्येक शहर में किया जाना चाहिए अध्यक्षीय भाषण में संस्था के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा की विगत 8 वर्षो से यह आयोजन किया जा रहा है साथ ही संस्था की वर्षभर की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया 6 माह से भी कम उम्र की 151 बेटियो की किलकारी से सभागर गुंजायमान था जिसमे 10 दिन से लेकर 6 माह तक की बेटियां नवरात्र में माता स्वरूप में उपस्थित थी कार्यक्रम के आरम्भ में सर्वप्रथम कन्या पूजन कर 151 बेटियों की आरती की गई, मा दुर्गा का स्वरूप धारण की हुई नन्ही बच्ची जसलीन कौर हाथो में त्रिशूल थामे विशेषआकर्षण का केंद्र रही सभी 151 नन्ही बच्चियों को माता की चुनरी ओढाई गई और उनकी आरती उतारी गई, आहार विशेषज्ञ ने आहार और पोषण सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा की बच्चे के जन्म के बाद अक्सर माँ अपने आहार को लेकर उतनी गम्भीर नही रहती उन्होंने आहार पोषण को लेकर लापरवाही न बरत खान पान पर विशेष गौर करने की बात कही 10 महिलाओं को अलग अलग क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नारी शक्ति सम्मान सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें सविता मोतलग (नृत्य),विनीता अग्रवाल (विधि), मंजुला वर्मा (शिक्षा), विनीता धुर्वे (चिकित्सा), सुखविंदर कौर माथारु (व्यवसाई), शुभ्रा ठाकुर (कवियत्री), गोपा सान्याल (शास्त्रीय गायन), डा प्रमिला मंडावी (पुलिस) मेघा तिवारी (पत्रकारिता)

को सम्मानित किया गया

151 बेटियों के माता पिता को बेटियों का जन्म उनके लिए गौरव का विषय है यह भाव लिए सम्मानपत्र दिया गया साथ ही बेबी किट जिसमे बच्ची के लालन पालन की वस्तुएं फ्रॉक साबुन पावडर खिलौने बच्चो की मच्छर दानी और अन्य वस्तुए थी दी गई साथ ही बेटियों को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं के स्टाल भी लगाए गए पोस्ट आफिस और महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या योजना का लाभ कार्यक्रम स्थल पर सीधे नन्ही बेटियो को दिया गया साथ ही अन्य योजनाओं की जानकारी भी उन तक पहुचाने का प्रयास किया गया कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल जैन, और डा प्रीति सतपथी ने संयुक्त रूप से किया आभार डा देवाशीष मुखर्जी ने किया सम्मान समारोह को संयोजित करने में, किशोर महानंद, मनीषा सिंह, डा रश्मि चावरे विनय शर्मा, मनोज जैन नरेश नामदेव की भूमिका रही कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद स्वरूप चना पूड़ी और हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया|

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button