BREKING NEWSEDUCATIONकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़धार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंपार्षदपुलिस प्रशासनबधाई शुभकामनाएंबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूराम भगवान श्री रामरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकवोटव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

धोबी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं वार्षिक अधिवेशन देवादा मे विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि हूए सम्मिलित

MLA Deepesh Sahu participated as the chief guest in the youth and girls introduction conference and annual convention of Dhobi Samaj in Devada.

धोबी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं वार्षिक अधिवेशन देवादा मे विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि हूए सम्मिलित l

 

 

The Narad news 24,,,,बेमेतरा :- झिरिया धोबी समाज बेमेतरा का वार्षिक अधिवेशन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 31 मार्च मार्च को ग्राम देवादा में संपन्न हुआ l कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सम्मिलित हूए l कार्यक्रम की शुरुवात संत गाडगे जी महाराज के छाया चित्र पर दीप प्रज्जज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया l तत्पश्चात सामाजिक बंधुओ द्वारा मंचस्थ अतिथियों का पुष्प हार एवं बुके भेटकर स्वागत किया गया lकार्यक्रम मे समाज के विवाह योग्य युवक और युवतियों ने मंच में आकर अपना परिचय दिया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समाज की प्रतिभाओ को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मान किया गया l

कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विवाह योग्य युवक-युवती ढूंढने में होने वाला फिजूल खर्च रुक जाता है। इसलिए आज समाज के लिए युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है l आज के समय मे धोबी समाज विकास की ओर अग्रसर है। धोबी समाज शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है l उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा का जीवन में बहुत ही अमूल्य योगदान है।साहू नें कहा पुस्तकी ज्ञान के अलावा आध्यात्मिक शिक्षा को भी जरूर ग्रहण करें। संस्कारों से ही व्यक्ति का सम्मान होता है।

 

 

विधायक साहू नें कहा की जिस तरीके से धोबी समाज के लोग मृत्यु भोज पर रोक लगाने, दहेज नहीं लेने और नहीं देने, नशा मुक्ति अभियान, समाज को सशक्त व जागरूक बनाने, प्रतिभा विकास कार्यक्रम एवं रोजगार उन्मुखता अभियान शुरू करने की जोर देते हुए जो निर्णय लेते है बहुत ही सराहनीय इससे सिर्फ हमारे सामाजिक की नहीं अपितु सर्व समाज के लोगो को एक अच्छा सीख मिलता है l दीपेश साहू ने कहा कि धोबी समाज सदैव समर्पण भाव से कार्य करता आया है। आज समाज जागरूकता की दिशा में आगे बढ़ रहा है हम सदैव समाज की सोच के पक्षधर हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिप्रकाश निर्मलकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज निर्मलकर, द्रौपती पुरूषोत्तम साहू, भोजेन्द्र निर्मलकर, डॉ रामकुमार निर्मलकर, अनिल रजक, राजेंद्र निर्मलकर, मेघनाथ निर्मलकर, पोषण निर्मलकर, हरिराम निर्मलकर, तारकेश्वर रजक, शिवकुमार निर्मलकर, की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button