BREKING NEWSEDUCATIONछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़नगर निगम नगर पालिकापार्षदबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षा

नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह.विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप मे हूए सम्मिलित.

विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप मे हूए सम्मिलित

 

 

The Narad News 24,,,,,, :- बेमेतरा जिले के बेरला जनपद पंचायत उप चुनाव संपन्न होने के बाद आज नवनिर्वाचित जनपद पंचायत बेरला के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जनपद पंचायत बेरला के सभागार मे संपन्न हुआ l कार्यक्रम की शुरुवात दोपहर 1:00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ l तत्पश्चात नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष अंजनी प्रीतम चंदेल उपाध्यक्ष यामिनी वैष्णव एवं समस्त जनपद सदस्य गण शपथ ग्रहण बेरला एसडीएम पिंकी मनहर ने शपथ दिलाई l

शपथ ग्रहण कार्य मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू, पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल,नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य गणों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत तिलक फूल माला एवं पुष्पगुच्छ से किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू, पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल, बेरला एसडीएम पिंकी मनहर जनपद अध्यक्ष अंजनी प्रीतम चंदेल, उपाध्याय यामिनी वैष्णव, समस्त जनपद सदस्य गण, हर्ष वर्धन तिवारी,नीलू राजपूत, कन्हैया सेन, प्रहलाद वर्मा, पुरुषोत्तम यादव,अजय साहू, सेवाराम साहू, नीरज राजपूत,डोमेन्द्र राजपूत,मोहित साहू,जहर साहू, हिमेन्द्र साहू, टिकेंद्र साहू,अलख नायक, राजेंद्र वर्मा, राज साहू, दीक्षांत साहू, पुरुषोत्तम साहू, द्रोपती साहू, लता वर्मा सहित जनप्रतिनिधि गण समाजसेवी एवं नागरिक गण उपस्थित रहे l

 

कार्यक्रम पश्चात् क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें एक नया जनपद अध्यक्ष, उपाध्याय मिला है सबसे पहले विधायक साहू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद भार ग्रहण करने पर बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया l साथी ही आगे विधायक साहू ने कहा की अब नए शिरे से गांव का विकास, क्षेत्र का विकाश होगा, आम लोगो का विकाश होगा l जो अभी तक अवरुद्ध था l

राज्य और केन्द्र सरकार आम जनमानस के लिए जानकल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर रही है l जिनका लाभ लोगो को नहीं मिल पा रहा था l अब नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्याय और जनपद सदस्य गणों के नेतृत्व मे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं का प्रचार प्रसार होगा और आम लोगो तक सरकार की योजनाए पहुंचेगी l जिससे आम जनमानस को सरकार की योजनाओं का लाभ होगा l और हम सब मिलकर सबका साथ सबका विकाश की राह को लेकर क्षेत्र,गांव और आम जनताओं का विकाश करेंगे l

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button