BREKING NEWSछत्तीसगढ़बिलासपुररेलवेलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वास्थ विभाग
ट्रेन हादसा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस , मामले में लोको पायलट सस्पेंड हुवे
Train accident Chhattisgarh Express, loco pilot suspended in the case
The narad news 24,,,,,,बिलासपुर में . बीते मंगलवार की रात बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हुए हादसे में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है. लापरवाही के कारण इंजन डेड एन्ड से टकरा गया था. इस मामले में रेलवे ने शंटर (इंजन चालक) कैलाश सिंह सस्पेंड कर दिया है. शुरुआती जांच में लोको पायलट की लापरवाही सामने आने पर ये कार्रवाई की गई है.
बता दें कि जोनल बीते मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इंजन को अलग करते समय ये हादसा हुआ था. इंजन प्लेटफार्म के डेड एंड में जाकर टकराया था. जिससे डेड एंड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी.