BREKING NEWSEDUCATIONकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकबधाई शुभकामनाएंबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकव्यापारशिक्षा

बेमेतरा में बनेगी लाइब्रेरी, जिले के युवाओं मिलेगा लाभ विधायक दीपेश साहू ने जिले के युवा छात्र छात्राओं को दी बधाई 

Library will be built in Bemetara, youth of the district will benefit. MLA Deepesh Sahu congratulated the young students of the district.

 

The Narad News 24,,,,बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर बेमेतरा मे भी लाइब्रेरी का निर्माण होगा l इसके लिए वित्त विभाग से प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई हैl लाइब्रेरी को “नॉलेज बेस्ड सोसायटी” यानी “ज्ञान आधारित समाज’’ के प्रतीक के रूप में स्थापित किया जाएगा.

विधायक दीपेश साहू ने कहा की रायपुर के नालंदा परिसर के तर्ज पर बेमेतरा मे लाइब्रेरी बनने से जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए यह लाइब्रेरी बनाई जाएगी. इस लाइब्रेरी का लाभ जिले के युवाओं को छात्र -छात्राओं मिलेगा l उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जिले के युवाओं को यह बड़ी सौगात मिलने जा रही है.इसके लिए विधायक दीपेश साहू ने जिले के युवाओं छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया l विधायक साहू ने कहा की यह लाइब्रेरी ज्ञान आधारित समाज के प्रतीक के रूप में होगा स्थापित l ताकि ये युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत और सरकार के लिए एक आदर्श बन सके.l साहू ने कहा की यह उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा, जो छोटे शहरों मे रहकर में रहकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करना चाहते हैं, या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. लाइब्रेरी निर्माण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास को सुनिश्चित करना है.l

 

*लायब्रेरी निर्माण से विद्यार्थियों में खुशी की लहर*- *नीतू कोठारी*

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर बेमेतरा में लाईब्रेरी निर्माण ये विधायक दीपेश साहू का अथक प्रयास और विष्णुदेव साय की सकारात्मक सोच से आज वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। लाईब्रेरी को “नॉलेज बेस्ट सोसायटी”यानी ज्ञान आधारित समाज के प्रतीक के रुप में बेमेतरा में स्थापित किया जाएगा। इस लायब्रेरी से उन छात्र-छात्राओं को मदद मिलेगी जो आर्थिक रुप से कमजोर है। इसके साथ ही अलग-अलग एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को भी मदद मिलेगी जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा। भाजपा की सरकार बनते ही इतने कम समय में नालंदा की तर्ज पर बेमेतरा में लायब्रेरी निर्माण से युवाओं में खुशी की लहर है। प्रत्येक युवा साय सरकार का कार्य साय साय होने की बात कह रहा है।

 

 

*जिले के युवाओं के लिए बड़ी सौगात :- ओमेश्वरी साहू*

बेमेतरा मे नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी बनने की घोषणा होते ही छात्र छात्राओं और युवा नेताओं मे ख़ुशी की लहर छा गई है l भाजपा युवा नेत्री ओमेश्वरी साहू ने कहा की पुस्तकालय एक बहुत ही उपयोगी मंच है ,जो सीखने के इच्छुक लोगों को एक साथ लाता है। यह हमें सीखने और अपने ज्ञान का विस्तार करने में मदद करता है। हम पुस्तकालय से अपनी पढ़ने की आदत विकसित करते हैं और ज्ञान के लिए अपनी प्यास और जिज्ञासा को संतुष्ट करते हैं। यह एक व्यक्ति के व्यक्तिगत विकास में मदद करता है।ओमेश्वरी ने लाइब्रेरी की सौगात मिलने पर विधायक दीपेश साहू का धन्यवाद आभार प्रकट किया l

 

*छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार युवाओं की भविष्य संवारने प्रतिबद्ध है :- राजू देवांगन*

बेमेतरा जिले को रायपुर नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी की सौगात मिलने पर पिछड़ा वर्ग मोर्चाबके जिलाध्यक्ष राजू देवांगन ने कहा की छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार युवाओं के भविष्य संवारने प्रतिबद्ध है l शिक्षा के क्षेत्र मे जिले के युवाओं की भविष्य संवारने की ललक रखने वाले विधायक दीपेश साहू के अथक प्रयासों से लंबित मांग आज पूरी हो पाई है l जिले मे लाइब्रेरी की निर्माण होने से जिले युवाओं को ज्ञान अर्जित करने, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने मे आसानी होंगी l देवांगन ने कहा की हम सभी जिले वाशियो की ओर से सीएम विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ,विधायक दीपेश साहू का बहुत बहुत धन्यवाद करते है l

 

*विद्यार्थियों के लिए होगा लाभदायक :- दीनानाथ साहू*

छात्र युवा नेता दीनानाथ साहू ने बेमेतरा मे लाइब्रेरी की सौगात मिलने पर कहा की यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभदायक होगा, जो छोटे शहरों में रहकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करना चाहते हैं. या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. लाइब्रेरी निर्माण का खास मकसद स्थानीय युवाओं के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास को सुनिश्चित करना है बेमेतरा लाइब्रेरी की निर्माण होने से यहाँ की हजारों छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा और एक की छत के निचे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने मे आसानी होंगी l

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button